चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष उदयभान की आज चंडीगढ़ में ताजपोशी होगी. प्रदेश के चारों कार्यकारी अध्यक्ष भी आज से ही कार्यभार संभालेंगे. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ दिल्ली से रवाना हो चुके हैं. दिल्ली हरियाणा बॉर्डर से लेकर चंडीगढ़ तक नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के स्वागत कार्यक्रम हो रहे हैं. इस बीच सोनीपत पहुंचने पर भी उदयभान सिंह, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यभासभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बड़ा बयान दिया (Deependra Hooda On Udaybhan Singh) है.
सोनीपत पहुंचने पर राजयसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष उदय भान के नेतृत्व में कांग्रेस हरियाणा में 2024 में सरकार बनाएगी. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा की जनता जीटी रोड पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के स्वागत में उमड़ रही है. इससे स्पष्ट होता है कि आज भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी की सरकार से प्रदेश का हर वर्ग त्रस्त है. कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए सकारात्मक विकल्प जनता को दिया है.
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा यही नहीं रूके. उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हरियाणा सरकार बिजली- पानी से लेकर हर मुद्दे पर फेल हो चुकी है. हरियाणा में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है और उसके साथ-साथ अपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. वहीं हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष उदय भान सिंह व भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. हरियाणा में आगामी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-आज शपथ लेंगे हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष उदयभान, क्या एकजुट होगी कांग्रेस?
कौन है उदयभान- उदय भान देश की 'आया राम, गया राम' राजनीति के जनक स्वर्गीय चौधरी गया लाल के बेटे हैं. उदय भान पलवल जिले के होडल व हसनपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में उदय भान हार गए थे. उदय भान के पिता स्वर्गीय चौधरी गया लाल भी दो बार विधायक निर्वाचित हुए थे.
दलित समुदाय से आते हैं उदय भान
उदय भान दलित समुदाय से आते हैं. कांग्रेस आलाकमान ने शायद इसी वजह से उनके नाम पर मुहर लगाई. उदय भान से पहले कुमारी सैलजा और अशोक तंवर भी दलित समुदाय से थे. हरियाणा में दलितों का बड़ा वोट बैंक है. इसके अलावा उदय भान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं. हरियाणा में जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन बड़ी चुनौती है. पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और हुड्डा गुट में तालमेल नहीं होने की वजह से कोई नियुक्ति नहीं हो पा रही थी. माना जा रहा है कि उदय भान के प्रदेश अध्यक्ष बनने से ये टकराव कम होगा
हरियाणा की विश्वसनीय खबरो को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP