चंडीगढ़: पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली की सरकार बनाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे दिल्ली के लिए कार्य करेंगे. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की ध्रुवीकरण वाली राजनीति के प्रयास को दिल्ली में लोगों ने नकार दिया है, दिल्ली की जनता ने यह बताया की केवल ध्रुवीकरण की राजनीति से अब जीत नहीं मिलेगी.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा को हरियाणा में लोगों ने हॉफ किया और दिल्ली में साफ किया है. दीपेंद्र ने कहा कि नेतृत्व किसी भी पार्टी में अहमियत रखता है और निसंदेह व्यक्तित्व नेतृत्व चुनाव में काफी महत्वपूर्ण होता है.
शीला दीक्षित की पुर्ति कोई नहीं कर सकता: दीपेंद्र
शीला दीक्षित का एक व्यक्तित्व था वह दिल्ली के विकास में बड़ा योगदान था, जो उनके स्वर्गवास के बाद उनकी पूर्ति नहीं कर पाया और उनके मुकाबले का चेहरा पार्टी के पास नहीं था. हरियाणा में भी पूर्ण बहुमत आने से जो कांग्रेस चुकी है. उसका यह बड़ा कारण रहा कि संगठन में फैसले देरी से लिए गए और टिकट वितरण में भी कुछ कमियां रही है जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी बहुमत से चुक गई, इन तमाम मुद्दों से सीख कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है.
'दागी उम्मीदवारों को टिकट देने से बचना चाहिए'
वहीं दागियों को टिकट देने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बोले दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राजनीति में पारदर्शिता का अहम स्थान है. सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का मैं स्वागत करता हूं. दागी उम्मीदवारों को टिकट देने से सभी राजनीतिक पार्टियों को बचना चाहिए, लेकिन कई बार राजनीतिक प्रतिशोध से भी मुकदमे बनवा दिए जाते हैं जो कि झूठे होते हैं.
ये भी पढ़िए: 34 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में छाए श्रीलंकाई हस्त शिल्पी, लोगों को भा रहा नारियल से बना सामान
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं फैसले का स्वागत करता हूं. निश्चित तौर से प्रजातंत्र की हमारी दिशा पारदर्शिता व स्वच्छ छवि की ओर जानी चाहिए इस पर सभी राजनीतिक दलों को ध्यान देना चाहिए. यह मेरा व्यक्तिगत मानना है आने वाले समय में. इस दिशा में हम जाएंगे यह मेरी उम्मीद है.