चंडीगढ़: बजट सत्र के पहले दिन बजट सत्र पर कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एपीएमसी पर संसोधन का प्रस्ताव लेकर हम आए थे. उसे बिना सुने खारिज कर दिया गया. जबकि वो किसानों की भलाई के लिए था. जिसमें ये लिखा था कि निर्धारित एमएसपी नहीं देने वालों पर कार्रवाई हो.
किरण चौधरी ने कहा कि उनके प्रस्ताव को बिना देखे खारिज कर देना बीजेपी की किसानों के प्रति नियत को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि ये स्पष्ट रूप से दिखाता है कि बीजेपी की नियत क्या है.
तीन कृषि कानूनों के विरोध में लाए गए प्रस्ताव को भी कर दिया गया रद्द: किरण चौधऱी
एमएलए हॉस्टल में बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि इस बार मैं ये प्रस्ताव लाई थी कि 3 कृषि कानूनों को लेकर विधानसभा प्रस्ताव पास कर इन्हें रद्द कर दिया जाए, लेकिन इसे भी बिना कारण बताए रद्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र का पहला दिन: कांग्रेस ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, महिला दिवस पर महिलाएं चलाएंगी कार्यवाही
एसवाईएल पर बीजेपी का उपवास ढोंग है: किरण
वहीं एसवाईएल मुद्दे पर किरण चौधरी ने कहा कि एसवाईएल पर बीजेपी के लोग उपवास कर रहे हैं. जो कि एक ढोंग है. उन्होंने कहा कि उपवास इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि किसान आंदोलन को बीजेपी बांटना चाहती है.
उन्होंने कहा कि एसवाईएल को लेकर मैने कॉलिंग अटेंशन मॉशन डाला. जिसे खारिज कर दिया गया. इसे ज्वलंत मुद्दा नहीं कहकर खारिज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की असली नीयत लोगों को बरगलाने की है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा में कांग्रेस का प्राइवेट मेंबर बिल खारिज, हुड्डा ने उठाए सवाल
सूबे में निकल चुका है कानून-व्यवस्था का दिवाला: किरण चौधरी
वहीं सूबे में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर किरण चौधऱी ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने कॉलिंग अटेंशन मॉशन दिया था. जिसे भी खारिज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि आज सूबे में हालत ये है कि दिन-दहाड़े व्यापारियों से लूट हो रही है. व्यापारी अपनी सुरक्षा के लिए गनमैन के साथ खड़े रह रहे हैं. जो सरकारें लोगों की जान माल की सुरक्षा नहीं कर पाए. उसे रहने का कोई अधिकार नहीं है.
75 फीसदी हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने के बिल पर किरण चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार निवेश के लिए श्वेत पत्र जारी करे. हमें बताया जाए कि कौन सी यूनिट कहां लग रही है.
ये भी पढ़ें: लव जिहाद के नाम से नहीं, जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाया जाएगा- सीएम