चंडीगढ़: राम दरबार कॉलोनी चंडीगढ़ में सिलेंडर फटने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ राम दरबार फेस 2 में देर रात एक घर में जबरदस्त धमाका हुआ. जिसके बाद घर में आग लग गई. धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकले. उन्होंने देखा कि एक मकान से आग की लपटें निकल रही हैं. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची.
कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि ये मकान अमरजीत नाम के 35 वर्षीय व्यक्ति का है. जिसके घर में अचानक से सिलेंडर फटने से ये घटना घटी है. आग लगने से घर का काफी सामान जल गया है. दमकल विभाग की करीब 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिलेंडर लीकेज के चलते फटा है. जिसमें 35 वर्षीय अमरजीत के हाथ में ही चोट आई है.
ऐसे में परिवार का कोई और सदस्य को गंभीर चोट नहीं आई है. फिलहाल रात में ही दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था और फटे हुए सिलेंडर को बाहर निकलते हुए, दमकल विभाग के कब्जे में रखा गया है. परिवार के लोगों ने बताया कि रोजाना की तरह उनका परिवार रात को सो रहा था. मकान मालिक अमरजीत किसी काम से रसोई में आए और जैसे ही उन्होंने गैस जलाई तो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. बताया जा रहा है सिलेंडर लीक होने से ये हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें- आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम ग्रामीणों ने किया हमला, आरोपी को छुड़ाकर भागी भीड़
ये भी पढ़ें- चीन में भूकंप से भारी तबाही, 116 लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल