ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में हाईटेक कैमरे लगाने के बाद काटे गए 60% से अधिक चालान, 2863 लोगों के लाइसेंस किए गए इंपाउंड - Chandigarh Traffic Police

चंडीगढ़ में यातायात सुचारु बनाए रखने के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर चंडीगढ़ में हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं. शहर में हाईटेक कैमरे लगने के बाद इस साल 60 फीसदी से अधिक चालान काटे गए हैं, जबकि 2863 लोगों के लाइसेंस इंपाउंड किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर... (hi-tech cameras in Chandigarh)

Hi-tech cameras in Chandigarh to monitor traffic
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस सख्त.
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 8:56 PM IST

चंडीगढ़: शहर में लोगों को सड़क नियमों के लिए जागरूक करने और नियमों का पालन के लिए 2022 की शुरुआत में हाईटेक कैमरा लगाए गए थे. ऐसे में हाईटेक कैमरा लगाने के बाद भी लोगों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं साल भर में शहर के 40 जगहों पर लगाए गए डिजिटल हाईटेक कैमरे के साथ-साथ मैन्युअली तौर पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटे गए चालान का आकंड़ा हैरान करने वाला है. चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा साल 2022 में अलग-अलग ट्रैफिक नियमों के मुताबिक 5 लाख 86 हजार 966 चालान काटे गए. वहीं, इस साल विभिन्न अपराधों के लिए कुल 2863 लोगों के लाइसेंस इंपाउंड किए गए. (Chandigarh Traffic Police)

इस साल की शुरुआत से चंडीगढ़ में ट्रैफिक वॉयलेशन के चालान को काटे गए. पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल काफी ज्यादा चालान किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल शहर में 60 प्रतिशत ज्यादा चालान काटे गए. इनके अलावा ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मैन्युअली चालान काटे गए हैं. इन चालानों के बढ़ने का मुख्य कारण शहर के अध‌िक ट्रैफिक रहने वाले वाले 40 पॉइंट पर लगे हाई-रेजोल्यूशन वाले स्मार्ट कैमरे हैं. इन कैमरों में ऑटोमेटिक नंबर रीडिंग रिकग्निशन सॉफ्टवेयर की सुविधा के चलते चालान कटे हैं. दूसरी ओर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के सा‌थ साथ व्हाट्सऐप नंबर पर भी लोग वॉयलेटर की फोटो-वीडियो शेयर किया गया है. शहर की प्रमुख सड़कों पर लेन मार्किंग करते हुए लोगों को जागरूक भी किया गया है. (Traffic Violation Challan in Chandigarh)

Hi-tech cameras in Chandigarh to monitor traffic
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर.

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक रोजाना सैकड़ों ऐसी शिकायतें ट्रैफिक पुलिस के पास आती हैं, जिनमें लाइट पॉइंट से दाएं मुड़ने वाली गाड़ी कई बार बिल्कुल बाएं साइड की लेन में गाड़ी खड़ी हो जाती है. इससे ट्रैफिक जाम लगता है और यह दुर्घटना का भी कारण बनता है. शहर के 4 ट्रैफिक प्वाइंट्स, जहां ज्यादा ट्रैफिक चालान हुए हैं, वह हाउसिंग बोर्ड लाइट पॉइंट(पंचकूला से एंट्री), एयरपोर्ट लाइट पॉइंट (जीरकपुर से एंट्री), हल्लोमाजरा लाइट पॉइंट (मोहाली से एंट्री) तथा 66 केवी लाइट पॉइंट (न्यू चंडीगढ़ से एंट्री) शामिल है.

साल की शुरुआत में लगाए गए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा हाई डेफिनेशन कैमरे के जरिए पिछले साल के मुकाबले इस साल कितने चालान हुए. उसका ब्यौरा इस प्रकार है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक इस वर्ष हुए कुल 5,8,69,66 चालान में से 3,80,070 चालान स्मार्ट कैमरों की मदद से हुए हैं. यह सेक्टर 17 में पुलिस कमांड कंट्रोल सेंटर (PCCC) से कंट्रोल किए जाते हैं. (Hi-tech cameras installed in Chandigarh)

Hi-tech cameras in Chandigarh to monitor traffic
ट्रैफिक की निगरानी के लिए चंडीगढ़ में हाईटेक कैमरा.

2021 में कुल चालान 2,32,319 हुए. 2022 में कुल चालान 5,86,966 हुए. ट्रैफिक के अलग-अलग नियमों के मुताबिक वर्ष 2021 में ओवर-स्पीडिंग से 64,132 चालान हुए थे. वहीं, खतरनाक ड्राइविंग और लाल बत्ती जंप करने पर 4,097 चालान हुए थे. इसके अलावा जेब्रा क्रॉसिंग पार करने पर 38,180 लोगों को चालान हुआ. वहीं, गलत पार्किंग को लेकर पिछले साल 21,249 चालान काटे गए थे. इसके साथ ही चंडीगढ़ में बिना हेलमेट और सही हेलमेट के न पाए जाने पर 14,103 चालान काटे गए थे. साल 2021 में एक भी ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान नहीं काटा गया था. इसके अलावा पुलिस द्वारा अध‌िकतर चालान मैन्युअली तौर पर किया गए थे. (hi-tech cameras in Chandigarh)

इस साल हाईटेक कैमरे लगाने के चलते अधिक चालान सूची तैयार की गई है. कहा जा सकता है कैमरों की मदद से इस साल सड़क दुर्घटना होने का खतरा भी कम हुआ है. इस साल 2022 में पीसीसीसी के तहत ओवर-स्पीडिंग में 1,84,166 चालान हुए. वहीं, खतरनाक ड्राइविंग और लाल बत्ती जंप करने पर 1,75,649 चालान हुए थे. इसके अलावा जेब्रा क्रॉसिंग पार करने पर 65,322 लोगों को चालान हुआ. इसके साथ ही गलत पार्किंग को लेकर इस साल 35,232 चालान काटे गए. बिना हेलमेट और हेलमेट के न पाए जाने पर 43,856 चालान काटे गए. इस साल ड्रिंक एंड ड्राइव के ‌200 चालान ‌ही काटे गए. ई-चालान के साथ-साथ चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा ड्राइविंग के चालान को मैन्युअली भी देखे गए. (RTA Chandigarh cut challan of vehicle)

ये भी पढ़ें: ओवरलोड वाहनों पर RTA यमुनानगर ने कसा शिकंजा, नवंबर महीने में वसूले 1 करोड़ 72 लाख

चंडीगढ़: शहर में लोगों को सड़क नियमों के लिए जागरूक करने और नियमों का पालन के लिए 2022 की शुरुआत में हाईटेक कैमरा लगाए गए थे. ऐसे में हाईटेक कैमरा लगाने के बाद भी लोगों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं साल भर में शहर के 40 जगहों पर लगाए गए डिजिटल हाईटेक कैमरे के साथ-साथ मैन्युअली तौर पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटे गए चालान का आकंड़ा हैरान करने वाला है. चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा साल 2022 में अलग-अलग ट्रैफिक नियमों के मुताबिक 5 लाख 86 हजार 966 चालान काटे गए. वहीं, इस साल विभिन्न अपराधों के लिए कुल 2863 लोगों के लाइसेंस इंपाउंड किए गए. (Chandigarh Traffic Police)

इस साल की शुरुआत से चंडीगढ़ में ट्रैफिक वॉयलेशन के चालान को काटे गए. पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल काफी ज्यादा चालान किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल शहर में 60 प्रतिशत ज्यादा चालान काटे गए. इनके अलावा ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मैन्युअली चालान काटे गए हैं. इन चालानों के बढ़ने का मुख्य कारण शहर के अध‌िक ट्रैफिक रहने वाले वाले 40 पॉइंट पर लगे हाई-रेजोल्यूशन वाले स्मार्ट कैमरे हैं. इन कैमरों में ऑटोमेटिक नंबर रीडिंग रिकग्निशन सॉफ्टवेयर की सुविधा के चलते चालान कटे हैं. दूसरी ओर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के सा‌थ साथ व्हाट्सऐप नंबर पर भी लोग वॉयलेटर की फोटो-वीडियो शेयर किया गया है. शहर की प्रमुख सड़कों पर लेन मार्किंग करते हुए लोगों को जागरूक भी किया गया है. (Traffic Violation Challan in Chandigarh)

Hi-tech cameras in Chandigarh to monitor traffic
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर.

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक रोजाना सैकड़ों ऐसी शिकायतें ट्रैफिक पुलिस के पास आती हैं, जिनमें लाइट पॉइंट से दाएं मुड़ने वाली गाड़ी कई बार बिल्कुल बाएं साइड की लेन में गाड़ी खड़ी हो जाती है. इससे ट्रैफिक जाम लगता है और यह दुर्घटना का भी कारण बनता है. शहर के 4 ट्रैफिक प्वाइंट्स, जहां ज्यादा ट्रैफिक चालान हुए हैं, वह हाउसिंग बोर्ड लाइट पॉइंट(पंचकूला से एंट्री), एयरपोर्ट लाइट पॉइंट (जीरकपुर से एंट्री), हल्लोमाजरा लाइट पॉइंट (मोहाली से एंट्री) तथा 66 केवी लाइट पॉइंट (न्यू चंडीगढ़ से एंट्री) शामिल है.

साल की शुरुआत में लगाए गए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा हाई डेफिनेशन कैमरे के जरिए पिछले साल के मुकाबले इस साल कितने चालान हुए. उसका ब्यौरा इस प्रकार है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक इस वर्ष हुए कुल 5,8,69,66 चालान में से 3,80,070 चालान स्मार्ट कैमरों की मदद से हुए हैं. यह सेक्टर 17 में पुलिस कमांड कंट्रोल सेंटर (PCCC) से कंट्रोल किए जाते हैं. (Hi-tech cameras installed in Chandigarh)

Hi-tech cameras in Chandigarh to monitor traffic
ट्रैफिक की निगरानी के लिए चंडीगढ़ में हाईटेक कैमरा.

2021 में कुल चालान 2,32,319 हुए. 2022 में कुल चालान 5,86,966 हुए. ट्रैफिक के अलग-अलग नियमों के मुताबिक वर्ष 2021 में ओवर-स्पीडिंग से 64,132 चालान हुए थे. वहीं, खतरनाक ड्राइविंग और लाल बत्ती जंप करने पर 4,097 चालान हुए थे. इसके अलावा जेब्रा क्रॉसिंग पार करने पर 38,180 लोगों को चालान हुआ. वहीं, गलत पार्किंग को लेकर पिछले साल 21,249 चालान काटे गए थे. इसके साथ ही चंडीगढ़ में बिना हेलमेट और सही हेलमेट के न पाए जाने पर 14,103 चालान काटे गए थे. साल 2021 में एक भी ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान नहीं काटा गया था. इसके अलावा पुलिस द्वारा अध‌िकतर चालान मैन्युअली तौर पर किया गए थे. (hi-tech cameras in Chandigarh)

इस साल हाईटेक कैमरे लगाने के चलते अधिक चालान सूची तैयार की गई है. कहा जा सकता है कैमरों की मदद से इस साल सड़क दुर्घटना होने का खतरा भी कम हुआ है. इस साल 2022 में पीसीसीसी के तहत ओवर-स्पीडिंग में 1,84,166 चालान हुए. वहीं, खतरनाक ड्राइविंग और लाल बत्ती जंप करने पर 1,75,649 चालान हुए थे. इसके अलावा जेब्रा क्रॉसिंग पार करने पर 65,322 लोगों को चालान हुआ. इसके साथ ही गलत पार्किंग को लेकर इस साल 35,232 चालान काटे गए. बिना हेलमेट और हेलमेट के न पाए जाने पर 43,856 चालान काटे गए. इस साल ड्रिंक एंड ड्राइव के ‌200 चालान ‌ही काटे गए. ई-चालान के साथ-साथ चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा ड्राइविंग के चालान को मैन्युअली भी देखे गए. (RTA Chandigarh cut challan of vehicle)

ये भी पढ़ें: ओवरलोड वाहनों पर RTA यमुनानगर ने कसा शिकंजा, नवंबर महीने में वसूले 1 करोड़ 72 लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.