ETV Bharat / state

corona update Haryana: हरियाणा में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, एक दिन में 63 नये केस मिले - हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा में कोरोना का खतरा खत्म हो रहा है लेकिन पूरी तरह टला नहीं है. वीरवार को प्रदेश में 63 कोरोना के पॉजिटिव केस (corona cases in Haryana) मिले हैं. लेकिन 8 जिले ऐसे हैं जिसमें कोई भी कोरोना का केस नहीं मिला है.

Covid 19 update in haryana
Covid 19 update in haryana
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 11:46 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 12:09 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा में कोरोना का कहर धीरे धीरे कम हो रहा है. लेकिन अभी इसकी रफ्तार अभी तक कम नहीं हुई है. हरियाणा में कोरोना के मामलों में कमी आई है. प्रदेश में वीरवार को कोरोना के 8863 सेंपल लिये गये थे जिसमें से 63 की रिपोर्ट पॉजिटिव (corona positive in Haryana) आई है. इन केसों के सामने आने के बाद कुल 323 केस इस समय कोरोना के (corona update Haryana) एक्टिव हैं. जिनमें 294 केस हॉम आईसोलेशन में हैं. कोरोना से अभी तक 10 हजार 701 मौतें हों चुकी है.

कोरोना के सबसे अधिक 36 पॉजिटिव केस गुरुग्राम (corona cases in Gurugram) में मिले हैं. इन केसों के मिलने से कुल मरीजों की संख्या 132 हो गई है. हिसार में 5 और अंबाला में 4 केस मिले हैं. इन मरीजों के मिलने के बाद हिसार में कोरोना के कुल मरीज 21 व अंबाल में 25 हो गये हैं. यमुनानगर, कुरुक्षेत्र में 3-3 मरीज मिलने से अब यहां कुल मरीजों की संख्या 16-16 हो गई है. फरीदाबाद, रोहतक व महेंद्रगढ़ में 2-2 केस मिले हैं. जिसके साथ अब मरीजों की संख्या बढ़ कर फरीदाबाद में 29, रोहतक में 9 व महेंद्रगढ़ में 2 हो गई है.

6 जिलों सोनीपत, पंचकूला, करनाल, सिरसा, भिवानी, रेवाड़ी में 1-1 कोरोना का मरीज मिला है. नये पॉजिटिव केस सामने आने के बाद सोनीपत में कुल मरीज 4,करनाल में 10, पंचकूला में 8, सिरसा में 2, भिवानी में 15 और रेवाड़ा में 3 हो गई है. अच्छी खबर ये है कि प्रदेश के 8 जिलों में एक भी कोरोना का केस नई सेंपलिंग में नहीं मिला है. ये जिले पानीपत, जींद, झज्जर, फतेहाबाद, कैथल, पलवल, चरखी दादरी और नूंह हैं.

इन जिलों में कोरोना के केस हैं लेकिन उनकी संख्या बेहद कम है. भले ही कोरोना केस मिल रहे हों लेकिन इनकी कम होती संख्या से पता चलता है कि अब हरियाणा में कोरोना वायरस (corona virus in Haryana) का खतरा कम हो रहा है. क्योंकि कोरोना से लोग जल्द ठीक हो रहे हैं. कोरोना से ठीक होने का रिकवरी रेट 98.95 प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ें- कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- लंपी बीमारी को लेकर प्रदेश में स्थिति नियंत्रण मेंं

चंडीगढ़ः हरियाणा में कोरोना का कहर धीरे धीरे कम हो रहा है. लेकिन अभी इसकी रफ्तार अभी तक कम नहीं हुई है. हरियाणा में कोरोना के मामलों में कमी आई है. प्रदेश में वीरवार को कोरोना के 8863 सेंपल लिये गये थे जिसमें से 63 की रिपोर्ट पॉजिटिव (corona positive in Haryana) आई है. इन केसों के सामने आने के बाद कुल 323 केस इस समय कोरोना के (corona update Haryana) एक्टिव हैं. जिनमें 294 केस हॉम आईसोलेशन में हैं. कोरोना से अभी तक 10 हजार 701 मौतें हों चुकी है.

कोरोना के सबसे अधिक 36 पॉजिटिव केस गुरुग्राम (corona cases in Gurugram) में मिले हैं. इन केसों के मिलने से कुल मरीजों की संख्या 132 हो गई है. हिसार में 5 और अंबाला में 4 केस मिले हैं. इन मरीजों के मिलने के बाद हिसार में कोरोना के कुल मरीज 21 व अंबाल में 25 हो गये हैं. यमुनानगर, कुरुक्षेत्र में 3-3 मरीज मिलने से अब यहां कुल मरीजों की संख्या 16-16 हो गई है. फरीदाबाद, रोहतक व महेंद्रगढ़ में 2-2 केस मिले हैं. जिसके साथ अब मरीजों की संख्या बढ़ कर फरीदाबाद में 29, रोहतक में 9 व महेंद्रगढ़ में 2 हो गई है.

6 जिलों सोनीपत, पंचकूला, करनाल, सिरसा, भिवानी, रेवाड़ी में 1-1 कोरोना का मरीज मिला है. नये पॉजिटिव केस सामने आने के बाद सोनीपत में कुल मरीज 4,करनाल में 10, पंचकूला में 8, सिरसा में 2, भिवानी में 15 और रेवाड़ा में 3 हो गई है. अच्छी खबर ये है कि प्रदेश के 8 जिलों में एक भी कोरोना का केस नई सेंपलिंग में नहीं मिला है. ये जिले पानीपत, जींद, झज्जर, फतेहाबाद, कैथल, पलवल, चरखी दादरी और नूंह हैं.

इन जिलों में कोरोना के केस हैं लेकिन उनकी संख्या बेहद कम है. भले ही कोरोना केस मिल रहे हों लेकिन इनकी कम होती संख्या से पता चलता है कि अब हरियाणा में कोरोना वायरस (corona virus in Haryana) का खतरा कम हो रहा है. क्योंकि कोरोना से लोग जल्द ठीक हो रहे हैं. कोरोना से ठीक होने का रिकवरी रेट 98.95 प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ें- कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- लंपी बीमारी को लेकर प्रदेश में स्थिति नियंत्रण मेंं

Last Updated : Sep 23, 2022, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.