ETV Bharat / state

हरियाणा में BJP की ऐतिहासिक जीत, 10 की 10 सीटों पर खिला कमल

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ चुके हैं. हरियाणा में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 23, 2019, 12:57 AM IST

Updated : May 23, 2019, 7:08 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी ने ऐतिहासिक 10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. सबसे कड़ा मुकाबला रोहतक सीट पर देखने को मिला. यहां बीजेपी की तरफ से अरविंद शर्मा और कांग्रेस की तरफ से तीन बार से सांसद दीपेंद्र हुड्डा थे.

शाम 6 बजे

कड़े मुकाबले में रोहतक सीट से जीत बीजेपी के हाथ लगी. अरविंद शर्मा ने दीपेंद्र हुड्डा को यहां से करीब 6 हजार वोटों से हराया.

4.30 बजे

अंबाला से बीजेपी उम्मीदवार रतन लाल कटारिया ने कांग्रेस की उम्मीदवार कुमारी सैलजा को हराया है. कटारिया ने सैलजा को करीब 3 लाख वोटों से हराया.

Video
अंबाला में खिला 'कमल'

दोपहर 4.20 बजे

फरीदाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अतार भड़ाना को करीब 5 लाख वोटों से हराया.

दोपहर 4.05 बजे

भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट भी बीजेपी के खाते में गई है. इस सीट पर धर्मबीर सिंह ने कांग्रेस की श्रुति चौधरी को करीब 4 लाख वोटों से हराया.

दोपहर 4 बजे

सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को हराया है. इस सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस को करीब ढाई लाख वोटों से मात दी.

दोपहर 3.50 बजे

सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की हार हुई है. बीजेपी उम्मीदवार रमेश कौशिक ने उन्हें करीब डेढ़ लाख वोटों से हराया है.

दोपहर 3.30 बजे

कुरुक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नायब सैनी जीते, उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल सिंह को करीब साढ़े 3 लाख वोटों से हराया

दोपहर 3.00 बजे

गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत ने जीत दर्ज की है. इस सीट से उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव को हराया है.

Image
हरियाणा में बीजेपी की जीत

अवतार भड़ाना ने मानी हार

उधर फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना ने भी अपनी हार मान ली है. भड़ाना ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि मोदी फैक्टर की वजह से वो चुनाव हारे हैं.

दोपहर 2.45 बजे

सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक तंवर ने हार स्वीकारी. तंवर ने कहा कि पार्टी हार की समीक्षा करेगी. तंवर ने कहा कि उनकी हार मोदी फैक्टर की वजह से हुई है. बता कि बीजेपी उम्मीदवार सुन्नीता दुग्गल ने अशोक तंवर को हराया है.

दोपहर 2.30 बजे

रूझानों को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि ये प्रजातंत्र है, जीत हार चलती रहती है, लोग जो फैसला करते है, उनका स्वागत है.

दोपहर 2.15 बजे

करनाल में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया ने कांग्रेस के दिग्गज उम्मीवार कुलदीप शर्मा को करीब 5 लाख वोटों से हराया.

Image
करनाल में BJP की जीत

दोपहर 2.00 बजे

हिसार लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत हुई है. बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला को लगभग ढाई हजार वोटों से हराया है. कांग्रेस उम्मीदवार भव्य बिश्नोई इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहे हैं.

Image
हिसार में BJP की जीत

दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर अपनी हार को स्वीकर किया और आगे भी संघर्ष जारी करने की बात कही.

  • जनमत स्वीकार, हार स्वीकार,
    संघर्ष के लिए हम फिर तैयार,
    चलते रहेंगे हौसलों के साथ,
    दिल में लेकर ताऊ के विचार ।

    — Dushyant Chautala (@Dchautala) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दोपहर 1 बजे

  • अंबाला से बीजेपी उम्मीदवार रतन लाल कटारिया 1,41,243 वोटों से आगे
  • भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर 2,41,781 वोटों से आगे
  • फरीदाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर 2,14,071 वोटों से आगे
  • गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत 2,19,504 वोटों से आगे
  • हिसार से बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह 2,15,019 वोटों से आगे
  • करनाल से बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया 3,93,965 मतों से आगे
  • कुरुक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नायब सैनी 2,46,586 वोटों से आगे
  • रोहतक से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद कुमार शर्मा 11,361 वोटों से आगे
  • सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल 1,20,056 मतों से आगे
  • सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार रमेश कौशिक 1,26,601 मतों से आगे

12.30 बजे

  • नोटा ने अब तक 16 उम्मीदवारों से ज्यादा वोट मिले
  • नोटा को मिले अबतक 15,751

दोपहर 12.10 बजे

गुरुग्राम: कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव रुझान से बौखलाए
मेवात में पुलिसकर्मियों से उलझे कैप्टन अजय यादव
पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की पर उतरे कैप्टन अजय यादव
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दोपहर 12 बजे

  • अंबाला से बीजेपी उम्मीदवार रतन लाल कटारिया 1,02,061 वोटों से आगे
  • भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर 1,84,303 वोटों से आगे
  • फरीदाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर 14,3041 वोटों से आगे
  • गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत 17,6733 वोटों से आगे
  • हिसार से बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह 16,6962 वोटों से आगे
  • करनाल से बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया 30,4742 मतों से आगे
  • कुरुक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नायब सैनी 19,2708 वोटों से आगे
  • रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा 9179 वोटों से आगे
  • सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल 82,961 मतों से आगे
  • सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार रमेश कौशिक 86,777 मतों से आगे

सुबह 11.30 बजे

  • अंबाला से बीजेपी उम्मीदवार रतन लाल कटारिया 71807 वोटों से आगे
  • भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर 135029 वोटों से आगे
  • फरीदाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर 97899 वोटों से आगे
  • गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत 158941 वोटों से आगे
  • हिसार से बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह 131406 वोटों से आगे
  • करनाल से बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया 234216 मतों से आगे
  • कुरुक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नायब सैनी 142384 वोटों से आगे
  • रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा 8414 वोटों से आगे
  • सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल 65467 मतों से आगे
  • सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार रमेश कौशिक 60110 मतों से आगे

सुबह 11 बजे
अंबाला से बीजेपी उम्मीदवार रतन लाल कटारिया का बयान
देश में एनडीए के पक्ष में माहौल चल रहा है- कटारिया
एनडीए 375 सीटों तक जाएगा- कटारिया
हरियाणा में दस की दस सीटें जीतेगी बीजेपी- कटारिया

सुबह 10.45 बजे
रोहतक लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा का बयान
हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर जीतेगी बीजेपी- अरविंद
आंकड़ों का उतार चढ़ाव होता ही रहेगा- अरविंद
अंत में जीत मोदी की ही होगी-अरविंद

सुबह 10.30 बजे

  • कुरुक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नायब सैनी 99,679‬ वोटों से आगे
  • गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इन्द्रजीत 81,119‬ वोटों से आगे
  • सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल 36,772‬ मतों से आगे
  • भिवानी/महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह 75,056 मतों से आगे
  • रोहतक से बीजेपी उम्मीदवार अरविन्द शर्मा 1,553 मतों से आगे
  • सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार रमेश कौशिक 28,709‬ वोटों से आगे
  • करनाल से बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया 120,668 मतों से आगे
  • अंबाला में बीजेपी उम्मीदवार रतन लाल कटारिया 33 हजार 311 वोटों से आगे
  • हिसार में जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला और बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र के बीच कड़ी टक्कर

सुबह 10.10 बजे
हिसार लोकसभा:

  • बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह- 103656 वोट
  • जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला- 44138 वोट
  • कांग्रेस उम्मीदवार भव्य विश्नोई- 35296 वोट
  • बीएसपी उम्मीदवार सुरेंद्र शर्मा- 9373 वोट
  • आईएनएलडी उम्मीदवार सुरेश कोथ- 2385 वोट

सुबह 10 बजे
राज्य चुनाव आयुक्त राजीव रंजन ने बताया कि इस बार मतगणना देर रात दो बजे तक चल सकती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सूबे में शांतिपूर्ण तरीके के मतगणना जारी है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सुबह 9.50 बजे
हिसार लोकसभा:

  • बीजेपी के बृजेंद्र सिंह को 72705 वोट
  • जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला को 37014 वोट
  • कांग्रेस उम्मीदवार भव्य विश्नोई को 27404 वोट
  • बीएसपी उम्मीदवार सुरेंद्र शर्मा को 8296 वोट
  • आईएनएलडी उम्मीदवार को सुरेश कोथ 2179 वोट

सुबह 9.40 बजे

  • फरीदाबाद लोकसभा में अब तक की मतगणना
  • बीजेपी को 23640 वोट
  • कांग्रेस को 9463 वोट
  • बीएसपी को 1312 वोट
  • आम आदमी पार्टी को 394 वोट

सुबह 9.20 बजे

  • सिरसा लोकसभा सीट के रुझान
  • बीजेपी- सुनीता दुग्गल- 49092 वोट
  • कांग्रेस- अशोक तंवर- 32759 वोट
  • इनेलो- चरणजीत रोड़ी- 5968 वोट
  • जेजेपी- निर्मल मलडी- 6736 वोट

सुबह 9.10 बजे

  • अंबाला से बीजेपी उम्मीदवार रतन लाल कटारिया आगे
  • भिवानी महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह आगे
  • फरीदाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर आगे
  • गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह आगे
  • हिसार से बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह आगे
  • करनाल से बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया आगे
  • सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल आगे
  • सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार रमेश कौशिक आगे
  • रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा आगे

सुबह 9.05 बजे

  • रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा आगे
  • अंबाला से बीजेपी उम्मीदवार रतन लाल कटारिया आगे
  • सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल आगे

सुबह 9.00 बजे
बल्लभगढ़ का पहला राउंड
BJP- 6966
CONGRESS- 1916
JJP- 110
BSP- 329
INLD- 06
OTHERS- 221

सुबह 8.55 बजे
करनाल से बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया आगे

सुबह 8.50 बजे
गुरुग्राम लोकसभा में बैलेट पेपर्स की गिनती में बीजेपी को बढ़त. 4 विधानसभा में बीजेपी के राव इंद्रजीत आगे

सुबह 8.45 बजे
भिवानी-महेंद्रगढ़ से जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव के पिता को नारनौल में मतदान केंद्र से बाहर निकाला

सुबह 8.40 बजे
शुरूआती रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस को दो सीटों पर बढ़त, सिरसा से अशोक तंवर तो गुरुग्राम से अजय यादव आगे. फिरोजपुर झिरका में पहले राउंड में कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह यादव आगे

सुबह 8.20 बजे
सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक तंवर आगे

सुबह 8:05 बजे

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी ने ऐतिहासिक 10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. सबसे कड़ा मुकाबला रोहतक सीट पर देखने को मिला. यहां बीजेपी की तरफ से अरविंद शर्मा और कांग्रेस की तरफ से तीन बार से सांसद दीपेंद्र हुड्डा थे.

शाम 6 बजे

कड़े मुकाबले में रोहतक सीट से जीत बीजेपी के हाथ लगी. अरविंद शर्मा ने दीपेंद्र हुड्डा को यहां से करीब 6 हजार वोटों से हराया.

4.30 बजे

अंबाला से बीजेपी उम्मीदवार रतन लाल कटारिया ने कांग्रेस की उम्मीदवार कुमारी सैलजा को हराया है. कटारिया ने सैलजा को करीब 3 लाख वोटों से हराया.

Video
अंबाला में खिला 'कमल'

दोपहर 4.20 बजे

फरीदाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अतार भड़ाना को करीब 5 लाख वोटों से हराया.

दोपहर 4.05 बजे

भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट भी बीजेपी के खाते में गई है. इस सीट पर धर्मबीर सिंह ने कांग्रेस की श्रुति चौधरी को करीब 4 लाख वोटों से हराया.

दोपहर 4 बजे

सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को हराया है. इस सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस को करीब ढाई लाख वोटों से मात दी.

दोपहर 3.50 बजे

सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की हार हुई है. बीजेपी उम्मीदवार रमेश कौशिक ने उन्हें करीब डेढ़ लाख वोटों से हराया है.

दोपहर 3.30 बजे

कुरुक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नायब सैनी जीते, उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल सिंह को करीब साढ़े 3 लाख वोटों से हराया

दोपहर 3.00 बजे

गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत ने जीत दर्ज की है. इस सीट से उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव को हराया है.

Image
हरियाणा में बीजेपी की जीत

अवतार भड़ाना ने मानी हार

उधर फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना ने भी अपनी हार मान ली है. भड़ाना ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि मोदी फैक्टर की वजह से वो चुनाव हारे हैं.

दोपहर 2.45 बजे

सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक तंवर ने हार स्वीकारी. तंवर ने कहा कि पार्टी हार की समीक्षा करेगी. तंवर ने कहा कि उनकी हार मोदी फैक्टर की वजह से हुई है. बता कि बीजेपी उम्मीदवार सुन्नीता दुग्गल ने अशोक तंवर को हराया है.

दोपहर 2.30 बजे

रूझानों को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि ये प्रजातंत्र है, जीत हार चलती रहती है, लोग जो फैसला करते है, उनका स्वागत है.

दोपहर 2.15 बजे

करनाल में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया ने कांग्रेस के दिग्गज उम्मीवार कुलदीप शर्मा को करीब 5 लाख वोटों से हराया.

Image
करनाल में BJP की जीत

दोपहर 2.00 बजे

हिसार लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत हुई है. बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला को लगभग ढाई हजार वोटों से हराया है. कांग्रेस उम्मीदवार भव्य बिश्नोई इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहे हैं.

Image
हिसार में BJP की जीत

दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर अपनी हार को स्वीकर किया और आगे भी संघर्ष जारी करने की बात कही.

  • जनमत स्वीकार, हार स्वीकार,
    संघर्ष के लिए हम फिर तैयार,
    चलते रहेंगे हौसलों के साथ,
    दिल में लेकर ताऊ के विचार ।

    — Dushyant Chautala (@Dchautala) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दोपहर 1 बजे

  • अंबाला से बीजेपी उम्मीदवार रतन लाल कटारिया 1,41,243 वोटों से आगे
  • भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर 2,41,781 वोटों से आगे
  • फरीदाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर 2,14,071 वोटों से आगे
  • गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत 2,19,504 वोटों से आगे
  • हिसार से बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह 2,15,019 वोटों से आगे
  • करनाल से बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया 3,93,965 मतों से आगे
  • कुरुक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नायब सैनी 2,46,586 वोटों से आगे
  • रोहतक से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद कुमार शर्मा 11,361 वोटों से आगे
  • सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल 1,20,056 मतों से आगे
  • सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार रमेश कौशिक 1,26,601 मतों से आगे

12.30 बजे

  • नोटा ने अब तक 16 उम्मीदवारों से ज्यादा वोट मिले
  • नोटा को मिले अबतक 15,751

दोपहर 12.10 बजे

गुरुग्राम: कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव रुझान से बौखलाए
मेवात में पुलिसकर्मियों से उलझे कैप्टन अजय यादव
पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की पर उतरे कैप्टन अजय यादव
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दोपहर 12 बजे

  • अंबाला से बीजेपी उम्मीदवार रतन लाल कटारिया 1,02,061 वोटों से आगे
  • भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर 1,84,303 वोटों से आगे
  • फरीदाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर 14,3041 वोटों से आगे
  • गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत 17,6733 वोटों से आगे
  • हिसार से बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह 16,6962 वोटों से आगे
  • करनाल से बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया 30,4742 मतों से आगे
  • कुरुक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नायब सैनी 19,2708 वोटों से आगे
  • रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा 9179 वोटों से आगे
  • सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल 82,961 मतों से आगे
  • सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार रमेश कौशिक 86,777 मतों से आगे

सुबह 11.30 बजे

  • अंबाला से बीजेपी उम्मीदवार रतन लाल कटारिया 71807 वोटों से आगे
  • भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर 135029 वोटों से आगे
  • फरीदाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर 97899 वोटों से आगे
  • गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत 158941 वोटों से आगे
  • हिसार से बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह 131406 वोटों से आगे
  • करनाल से बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया 234216 मतों से आगे
  • कुरुक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नायब सैनी 142384 वोटों से आगे
  • रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा 8414 वोटों से आगे
  • सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल 65467 मतों से आगे
  • सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार रमेश कौशिक 60110 मतों से आगे

सुबह 11 बजे
अंबाला से बीजेपी उम्मीदवार रतन लाल कटारिया का बयान
देश में एनडीए के पक्ष में माहौल चल रहा है- कटारिया
एनडीए 375 सीटों तक जाएगा- कटारिया
हरियाणा में दस की दस सीटें जीतेगी बीजेपी- कटारिया

सुबह 10.45 बजे
रोहतक लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा का बयान
हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर जीतेगी बीजेपी- अरविंद
आंकड़ों का उतार चढ़ाव होता ही रहेगा- अरविंद
अंत में जीत मोदी की ही होगी-अरविंद

सुबह 10.30 बजे

  • कुरुक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नायब सैनी 99,679‬ वोटों से आगे
  • गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इन्द्रजीत 81,119‬ वोटों से आगे
  • सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल 36,772‬ मतों से आगे
  • भिवानी/महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह 75,056 मतों से आगे
  • रोहतक से बीजेपी उम्मीदवार अरविन्द शर्मा 1,553 मतों से आगे
  • सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार रमेश कौशिक 28,709‬ वोटों से आगे
  • करनाल से बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया 120,668 मतों से आगे
  • अंबाला में बीजेपी उम्मीदवार रतन लाल कटारिया 33 हजार 311 वोटों से आगे
  • हिसार में जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला और बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र के बीच कड़ी टक्कर

सुबह 10.10 बजे
हिसार लोकसभा:

  • बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह- 103656 वोट
  • जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला- 44138 वोट
  • कांग्रेस उम्मीदवार भव्य विश्नोई- 35296 वोट
  • बीएसपी उम्मीदवार सुरेंद्र शर्मा- 9373 वोट
  • आईएनएलडी उम्मीदवार सुरेश कोथ- 2385 वोट

सुबह 10 बजे
राज्य चुनाव आयुक्त राजीव रंजन ने बताया कि इस बार मतगणना देर रात दो बजे तक चल सकती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सूबे में शांतिपूर्ण तरीके के मतगणना जारी है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सुबह 9.50 बजे
हिसार लोकसभा:

  • बीजेपी के बृजेंद्र सिंह को 72705 वोट
  • जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला को 37014 वोट
  • कांग्रेस उम्मीदवार भव्य विश्नोई को 27404 वोट
  • बीएसपी उम्मीदवार सुरेंद्र शर्मा को 8296 वोट
  • आईएनएलडी उम्मीदवार को सुरेश कोथ 2179 वोट

सुबह 9.40 बजे

  • फरीदाबाद लोकसभा में अब तक की मतगणना
  • बीजेपी को 23640 वोट
  • कांग्रेस को 9463 वोट
  • बीएसपी को 1312 वोट
  • आम आदमी पार्टी को 394 वोट

सुबह 9.20 बजे

  • सिरसा लोकसभा सीट के रुझान
  • बीजेपी- सुनीता दुग्गल- 49092 वोट
  • कांग्रेस- अशोक तंवर- 32759 वोट
  • इनेलो- चरणजीत रोड़ी- 5968 वोट
  • जेजेपी- निर्मल मलडी- 6736 वोट

सुबह 9.10 बजे

  • अंबाला से बीजेपी उम्मीदवार रतन लाल कटारिया आगे
  • भिवानी महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह आगे
  • फरीदाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर आगे
  • गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह आगे
  • हिसार से बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह आगे
  • करनाल से बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया आगे
  • सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल आगे
  • सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार रमेश कौशिक आगे
  • रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा आगे

सुबह 9.05 बजे

  • रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा आगे
  • अंबाला से बीजेपी उम्मीदवार रतन लाल कटारिया आगे
  • सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल आगे

सुबह 9.00 बजे
बल्लभगढ़ का पहला राउंड
BJP- 6966
CONGRESS- 1916
JJP- 110
BSP- 329
INLD- 06
OTHERS- 221

सुबह 8.55 बजे
करनाल से बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया आगे

सुबह 8.50 बजे
गुरुग्राम लोकसभा में बैलेट पेपर्स की गिनती में बीजेपी को बढ़त. 4 विधानसभा में बीजेपी के राव इंद्रजीत आगे

सुबह 8.45 बजे
भिवानी-महेंद्रगढ़ से जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव के पिता को नारनौल में मतदान केंद्र से बाहर निकाला

सुबह 8.40 बजे
शुरूआती रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस को दो सीटों पर बढ़त, सिरसा से अशोक तंवर तो गुरुग्राम से अजय यादव आगे. फिरोजपुर झिरका में पहले राउंड में कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह यादव आगे

सुबह 8.20 बजे
सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक तंवर आगे

सुबह 8:05 बजे

Intro:Body:

news


Conclusion:
Last Updated : May 23, 2019, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.