चंडीगढ़: हरियाणा में 98,48,296 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. इनमें 81,04,874 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 17,43,422 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. हरियाणा में 145 सेंटर्स पर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया जारी है. इनमें से 111 सरकारी और 34 प्राइवेट सेंटर हैं.
18 साल की उम्र से लेकर 44 साल तक की उम्र के 43,72,324 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है. वहीं 45 साल से 60 साल की उम्र के 28,12,203 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगाई है. वहीं 60 साल से ज्यादा 26,63,769 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है.
ये भी पढ़ें: Haryana Weather Update: हरियाणा में आज बारिश की संभावना, इन जिलों में बरसेंगे बदरा
वैक्सीनेशन के मामले में गुरुग्राम जिला सबसे आगे है. यहां 15,58,818 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस मामले में सबसे पीछे नूंह है. यहां अभी तक 1,22,113 लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगी है.