चंडीगढ़: कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने (Vaccination for children in haryana) का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा. 2022 में 3 जनवरी को सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी. चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) में भी तीन तारीख से 15 से 18 साल तक के किशोरों का टीकाकरण शुरू होगा.
मिली जानकारी के अनुसार शहर में केवल पीजीआई चंडीगढ़ में ही टीकाकरण किया जाएगा. पीजीआई के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में टीकाकरण किया जाएगा. किशोरों के टीकाकरण के लिए यहां वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. 15 से 18 साल के के बच्चों को कोवैक्सीन (COVAXIN) की डोज लगाई जाएगी. टीकाकरण के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. उसके बाद ही बच्चे को टीका लगेगा. काेवैक्सीन की पहली डोज लगाने के बाद बच्चों को 28 दिन के अंतराल में दूसरी डोज लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- एक जनवरी से टीकाकरण के लिए पंजीकरण करा सकेंगे 15 से 18 आयु वर्ग के लोग
पीजीआइ निदेशक प्रो. सुरजीत सिंह ने बताया कि 15 से 18 साल तक के किशोरों को कोवैक्सीन की दो डोज लगाई जाएगी. बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है, इसका सफल प्रशिक्षण किया जा चुका है. प्रशिक्षण में यह रिपोर्ट सामने आई है कि कोवैक्सीन का 15 से 18 साल तक के बच्चों के टीकाकरण के बाद कोई भी साइड इफेक्ट या स्वास्थ्य रूप से कोई दिक्कत नहीं होती.
बता दें कि 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चे कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए 1 जनवरी से 'कोविन' पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे और उनके लिए टीके का विकल्प केवल 'कोवैक्सीन' होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए अभिभावकों को अपने बच्चे के टीकाकरण के लिए कोविन एप पर जाकर बच्चे का आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर भरकर पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण के समय दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी डालने के बाद वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक करना होगा. अभिभावक अपनी सहुलियत के अनुसार बच्चों के लिए दिन में किसी भी समय के लिए स्लॉट बुक कर सकेंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP