चंडीगढ़: यूटी में कोरोना के नए केस बेहद कम संख्या में आ रहे थे. कई दिन तक तो चंडीगढ़ में एक भी नया केस नहीं आया था. जिसको देखकर ये लग रहा था कि चंडीगढ़ जल्द ही कोरोना मुक्त होने वाला है, लेकिन दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की तरह चंडीगढ़ में भी फिर से केस आने शुरू हो गए हैं. शुक्रवार को चंडीगढ़ में 6 नए केस मिले (chandigarh corona update) जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अब चौकन्ना हो गया है.
चंडीगढ़ हेल्थ सर्विसेज की डायरेक्टर डॉ. सुमन सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले तो लग रहा था कि चंडीगढ़ में जल्दी ही केस खत्म हो जाएंगे, लेकिन फिलहाल प्रतिदिन कुछ नए केस आने लगे हैं. जिनको देखकर चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. सभी लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें क्योंकि सावधानी बरतने में ही समझदारी है.
उन्होंने कहा कि अगर केस ज्यादा बढ़ते हैं तो इसके लिए अलग से रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल जो केस बढ़ रहे हैं, वह नियंत्रण में हैं, फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो नया वेरिएंट एक्टिव हुआ है उसे भी देखना होगा कि उसमें किस तरह के लक्षण पाए जाते हैं और वह किस एज ग्रुप को प्रभावित करता है. इसके बाद ही हमारी ओर से इस तरह की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन लापरवाह! अधर में लटका बच्चों के लिए बनने वाला कोविड अस्पताल
इसके अलावा उन्होंने कहा कि आसपास में केस बढ़ते हैं तो चंडीगढ़ में फिर से पहले जैसी पाबंदियां भी लगाई जा सकती हैं. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. अस्पतालों में बेडों की संख्या पर्याप्त मात्रा में है. ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और आईसीयू भी पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं. अगर मामले बढ़ते हैं तो उन्हें संभालने में कोई दिक्कत पेश नहीं होगी.