चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच चंडीगढ़ पीजीआई से एक सकारात्मक खबर सामने आई है. पीजीआई से एक कोरोना मरीज प्लाज्मा थेरेपी के बाद ठीक हो गया है जिसे अब छुट्टी दे दी गई है. मरीज का नाम अनिल गोयल है जो कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा का रहने वाला है.
अनिल गोयल ने बताया कि उन्होंने पहले लाडवा और कुरुक्षेत्र में अपना इलाज कराने की कोशिश की थी, लेकिन वहां पर पर्याप्त सुधार ना मिलने की वजह से उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई भेज दिया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उनका बहुत ख्याल रखा और उन्हें किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हुई. इलाज के दौरान उन्हें बताया गया कि उनका इलाज प्लाज्मा थेरेपी से किया जाएगा, जिसके लिए मैंने हामी भर दी थी और आज मैं स्वस्थ होकर अपने घर जा रहा हूं.
'प्लाज्मा से इलाज के बाद बढ़ी उम्मीदें'
इस बारे में चंडीगढ़ पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगतराम ने कहा कि ये हमारे लिए एक अच्छी बात है कि हमने कुछ दिनों पहले ही चंडीगढ़ पीजीआई में प्लाज्मा थेरेपी शुरू की थी और अब उसी थेरेपी से एक मरीज ठीक होकर अपने घर लौट रहा है. हम सब इससे काफी खुश हैं औऱ इस मरीज के ठीक होने से दूसरे मरीजों के ठीक होने की उम्मीद भी काफी बढ़ गई है.
'प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल जारी है'
पीजीआई के एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर जीडी पूरी ने इस थेरेपी के बारे में बात करते हुए कहा कि फिलहाल इस थेरेपी का ट्रायल जारी है, इसलिए इसके परिणामों के बारे में साफ तौर पर तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन इस थेरेपी से जो मरीज ठीक हुआ है वो हम सबके सामने है.
इलाज के दौरान इस मरीज पर कोई भी नकारात्मक प्रभाव देखने को नहीं मिले और सही तरीके से इस मरीज का इलाज हो पाया. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस थेरेपी का इस्तेमाल उन मरीजों पर किए जा रहा है, जिनका स्वास्थ्य ज्यादा खराब नहीं है.
ये भी पढ़ें- 'कोरोना से निपटने के लिए MBBS, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग के छात्र रहें तैयार'