चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि सभी सीएमओ को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि अस्पतालों में वीआईपी की वजह से कोरोना रोगियों का उपचार और प्रवेश प्रभावित ना हो. हमारी पहली प्राथमिकता मरीजों और वहां इलाज है.
बता दें कि वीरवार को सीएम मनोहर लाल के जींद दौरे की वजह से कोरोना मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था. मुख्यमंत्री मनोहर लाल जींद के सिविल अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान प्रोटोकॉल के तहत अधिकारी और डॉक्टर सीएम मनोहर लाल के साथ थे.
सीएम के इस दौरे की वजह से अस्पताल का गेट अंदर से बंद कर दिया गया. करीब 45 मिनट तक गेट बंद रहा और कोरोना मरीज गेट के बाहर व्हील चेयर पर गेट खुलने का इंतजार करते रहे. शायद इसी घटना के बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ये ट्वीट किया है.