चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. जब से सरकार ने अनलॉक में छूट दी है. तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हरियाणा सरकार दावा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर उसने पुख्ता इंतजाम किए हैं. लेकिन सूबे के कुछ अस्पतालों से कोरोना मरीजों की कुछ ऐसी वीडियो सामने आई हैं. जिसने सरकार और प्रशासन के इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मरीजों ने हंगामा कर वायरल की वीडियो
सोनीपत के महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में 12 जून को मरीजों ने हंगामा किया. मरीजों का आरोप है कि ना तो अस्पताल में सफाई की जाती है और ना ही वक्त पर खाना दिया जाता है. मरीजों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि वार्ड में नियमित रूप से बेड की चादर तक नहीं बदली जाती. जैसे ही अस्पताल प्रशासन को हंगामे की सूचना मिली तो उन्होंने इस समस्या का समाधान करवाया.
'ना वक्त पर खाना मिलता है ना पीने का साफ पानी'
एक ऐसा ही वीडियो फरीदाबाद के कोविड-19 अस्पताल से सामने आया. वीडियो में कोरोना मरीज अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वीडियो में मरीज कह रहे हैं कि उन्हें पीने के लिए गंदा पानी और बासी खाना खाने के लिए मिलता है. मरीजों ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन को की. कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद मरीजों ने खुद ही वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब मामला मीडिया में आया तो अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में सुविधाओं को दुरुस्त करवाया.
ये भी पढ़ें- अपनी काव्य शैली के चलते सूर्य कवि कहलाए बाजे भगत, आज भी उनकी रागनियों के मुरीद हैं लोग
झज्जर के गिरावड़ स्थित मेडिकल कॉलेज से भी मरीजों का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया. जिसमें कोरोना के मरीज स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठा रहे हैं. महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले के 11 कोरोना संक्रमितों ने सरकार द्वारा सुविधाएं न दिए जाने का आरोप लगाया है. अस्पताल प्रशासन की नाकामी का वीडियो बनाकर भी उन्होंने वायरल किया. हैरानी की बात तो ये कि इन सभी मामलों में अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. ऑफ कैमरा अधिकारियों ने इतना जरूर कहा कि जो भी समस्याएं मरीजों के सामने आ रही हैं उन्हें जल्द ठीक कर लिया जाएगा.