चंडीगढ़: बुधवार का दिन चंडीगढ़ के लिए काफी राहत भरा रहा है. पूरी तरह से ठीक होने पर बुधवार को चंडीगढ़ पीजीआई से 47 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. इससे चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 65 रह गई है. बुधवार को चंडीगढ़ में 3 नए मरीज भी सामने आए, जिनमें से 2 मरीज बापूधाम और एक मरीज धनास से मिला.
चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डबल सेंचुरी पार गया है. मंगलवार को मिले तीन मरीजों के साथ चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 202 पहुंच गया, जिनमें से 136 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं तीन मरीज कोरोना से अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. जितने भी मरीज मिले हैं, उनमें से अधिकतर बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले हैं.
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों की लगातार सैंपलिंग की जा रही है. अभी तक 3217 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिनमें से 2975 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1 सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया था, जबकि 36 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.