चंडीगढ़: कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ 7 को लेकर देश भर में मॉक ड्रिल (Corona mock drill in Chandigarh) की गई. इस दौरान कोविड से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया गया. इसी कड़ी में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ के सभी अस्पतालों में इंतजामों की समीक्षा की गई. प्रशासन ने अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और दवाइयों आदि का स्टॉक चेक किया गया. इसके साथ ही चंडीगढ़ के सभी अस्पतालों में सभी वैक्सीन और बूस्टर डोज को बढ़ाने को लेकर सूची मांगी गई.
चंडीगढ़ के कुछ अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी है. प्रशसान के मुताबिक अगर शहर में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो नये कर्मचारियों को तैनात किया गया जाएगा. शहर के सभी अस्पतालों में स्पेशल कोरोना वार्ड बना दिए गए हैं. जरूरत पड़ने पर बेड बढ़ाए जाएंगे. इसके बाद भी अगर जरूरत पड़ी तो गैर कोविड मरीजों के बेड को कोविड-19 में बदल दिया जाएगा. इसके साथ ही विभाग के पास आपातकालीन दवाओं का बफर स्टॉक उपलब्ध है.
चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) निदेशक प्रोफेसर विवेक लाल द्वारा संस्थान के फ्रंटलाइन हेल्थ केयर प्रोवाइडर, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को संक्रमण से बचाव रखने के लिए कहा गया है. आपातकालीन व्यवस्था में एम्बुलेंस के माध्यम से संक्रमित मरीज को आइसोलेशन वार्ड तक भेजा जाएगा. इस दौरान सभी आवश्यक दवाएं, उपयोग की वस्तुएं, उपकरण व साफ-सफाई से जुड़ी हर चीज का बारीकी से आंकलन किया जाएगा. पीजीआई में कोविड मरीजों के लिए आईसीयू में ऑक्सीजन युक्त 70 बेड की व्यवस्था की गई. इस समय ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट पूरी क्षमता के साथ चल रहे.
पीजीआई के डीडीए कुमार गौरव की जानकारी दी कि लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का 86.5 किलो लीटर का एक टैंकर काम कर रहा है. पीजीआई में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 500 के करीब है. वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर- 2502 के करीब मौजूद है. ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट भी इस समय पूरी तरह काम कर रहा है. चंडीगढ़ पीजीआई में एक हजार लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) के दो प्लांट चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 17 जिले कोरोना फ्री, 100 फीसदी लोगों को पहली और 88 फीसदी को लग चुकी दूसरी डोज