चंडीगढ़: शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है, कई दिनों के बाद अब सिटी में कोरोना के केस घटने लगे हैं. पिछले करीब 10 दिनों से नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं रिकवरी रेट बढ़ने से एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हुई है जिसके बाद प्रशासन भी राहत की सांस ले रहा है.
सलाहकार मनोज परीदा ने चंडीगढ़ के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा है कि लोगों ने हर तरह से प्रशासन का सहयोग किया है जिसका नतीजा है कि अब चंडीगढ़ में कोरोना के किस कम होने लगे हैं और इसके लिए वो चंडीगढ़ के लोगों का धन्यवाद करते हैं.
ये भी पढ़ें: महामारी से पीड़ित बीपीएल परिवारों का मुफ्त इलाज कराएगी हरियाणा सरकार
इसके अलावा उन्होंने चंडीगढ़ की समाजसेवी संस्थाओं का भी धन्यवाद किया है और कहा कि चंडीगढ़ की कई संस्थाओं ने प्रशासन की काफी मदद की है. इन संस्थाओं की ओर से कुछ ही समय में शहर में 7 कोविड केयर सेंटर स्थापित कर दिए गए, जहां पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इस सहयोग के लिए वो समाज सेवी संस्थाओं का भी धन्यवाद करते हैं.
चंडीगढ़ को मिली वैक्सीन की 50 हजार डोज
शनिवार को केंद्र सरकार की ओर से चंडीगढ़ के लिए वैक्सीन की 50,000 डोज भेजी गई है. ये डोज 45 साल से अधिक आयु के लोगों के वैक्सीनेशन में इस्तेमाल की जाएगी. इसके लिए सलाहकार मनोज परिदा ने केंद्र सरकार को भी धन्यवाद किया है.