ETV Bharat / state

हरियाणा में 17 जिले कोरोना फ्री, 100 फीसदी लोगों को पहली और 88 फीसदी को लग चुकी दूसरी डोज

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in haryana) का काम भी तेजी से चल रहा है. यहां पहली डोज 100 फीसदी लोगों को लग चुकी है. जबकि दूसरी डोज 88 फीसदी लोगों को लग चुकी है. जानें कैसी है हरियाणा में कोरोना की स्थिति.

corona cases in haryana
corona cases in haryana
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 1:57 PM IST

corona cases in haryana
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

चंडीगढ़: चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर बरपा रखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में कोरोना से हालात बद से बदतर हो रहे हैं. हालात ये हैं कि यहां के मरीजों को अस्पतालों में बेड तक नसीब नहीं हो रहे. सिर्फ चीन ही नहीं कई देशों में कोरोना के मामले अचानक से बढ़ने लगे हैं. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट बीएफ7 तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में भारत पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. इसको लेकर सरकार और प्रसाशन अलर्ट हैं. हरियाणा सरकार और प्रशासन भी कोरोना के खतरे को लेकर अलर्ट मोड पर हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति: ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में कोरोना फिलहाल कंट्रोल में है. बीते 24 घंटों में हरियाणा से कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. तीनों ही नए केस गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा सूबे में 6 मरीज ठीक भी हुए हैं. फिलहाल हरियाणा में 19 एक्टिव मरीज (corona cases in haryana) हैं. जिनमें से अकेले गुरुग्राम में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 है. इसके अलावा हरियाणा में 17 जिले कोरोना फ्री हो चुके हैं. झज्जर, यमुनानगर, फरीदाबाद और पंचकूला में एक-एक ही एक्टिव मरीज हैं. बीते 24 घंटों में हरियाणा में 5900 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए. जिनमें से तीन पॉजिटिव पाए गए.

corona cases in haryana
हरियाणा में जिलेवार कोरोना की स्थिति

हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन: हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in haryana) तेजी से चल रहा है. ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन (haryana health bulletin) के मुताबिक हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 2 करोड़ 36 लाख 72 हजार 731 लोगों को लग चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 100 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है. वहीं दूसरी डोज अभी तक 88 फीसदी लोगों को लगी है. हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 1 करोड़ 98 लाख 27 हजार 084 लोगों को लगी है.

corona cases in haryana
हरियाणा के कोविड अस्पतालों में बेड्स की स्थिति

घर-घर लगाई जाएगी बूस्टर डोज: कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in haryana) के सवाल पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहली डोज तो राज्य में सबको लगी हुई है. दूसरी डोज 12 फीसदी लोगों को लगनी रहती है. उसे जल्द लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा के पास बूस्टर डोज उपलब्ध है, फिर भी थोड़ी और की डिमांड की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेढ़ लाख के करीब डोज मौजूद हैं. बूस्टर डोज घर घर-घर जाकर लगाई जायेगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते खतरे पर बोले गृहमंत्री, हरियाणा पूरी तरह तैयार, नए मरीजों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

कोरोना के बढ़ते खतरे पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (haryana home minister anil vij) ने कहा कि कोरोना को लेकर हरियाणा पूरी तरह से तैयार है. सूबे के अस्पतालों में दवाइयों और ऑक्सीजन की व्यवस्था पूरी है. हरियाणा के अस्पतालों में वेंटिलेटर भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि पहले टेस्टिंग के लिए सैंपल्स को बाहर भेजा जाता था, लेकिन अब आरटी पीसीआर मशीन हर जिले में लगवा दी हैं. जिससे सैंपल्स को पुणे नहीं भेजना पड़ेगा. जिससे रिजल्ट पहले के मुकाबले जल्दी आएगा.

corona cases in haryana
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

चंडीगढ़: चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर बरपा रखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में कोरोना से हालात बद से बदतर हो रहे हैं. हालात ये हैं कि यहां के मरीजों को अस्पतालों में बेड तक नसीब नहीं हो रहे. सिर्फ चीन ही नहीं कई देशों में कोरोना के मामले अचानक से बढ़ने लगे हैं. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट बीएफ7 तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में भारत पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. इसको लेकर सरकार और प्रसाशन अलर्ट हैं. हरियाणा सरकार और प्रशासन भी कोरोना के खतरे को लेकर अलर्ट मोड पर हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति: ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में कोरोना फिलहाल कंट्रोल में है. बीते 24 घंटों में हरियाणा से कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. तीनों ही नए केस गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा सूबे में 6 मरीज ठीक भी हुए हैं. फिलहाल हरियाणा में 19 एक्टिव मरीज (corona cases in haryana) हैं. जिनमें से अकेले गुरुग्राम में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 है. इसके अलावा हरियाणा में 17 जिले कोरोना फ्री हो चुके हैं. झज्जर, यमुनानगर, फरीदाबाद और पंचकूला में एक-एक ही एक्टिव मरीज हैं. बीते 24 घंटों में हरियाणा में 5900 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए. जिनमें से तीन पॉजिटिव पाए गए.

corona cases in haryana
हरियाणा में जिलेवार कोरोना की स्थिति

हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन: हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in haryana) तेजी से चल रहा है. ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन (haryana health bulletin) के मुताबिक हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 2 करोड़ 36 लाख 72 हजार 731 लोगों को लग चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 100 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है. वहीं दूसरी डोज अभी तक 88 फीसदी लोगों को लगी है. हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 1 करोड़ 98 लाख 27 हजार 084 लोगों को लगी है.

corona cases in haryana
हरियाणा के कोविड अस्पतालों में बेड्स की स्थिति

घर-घर लगाई जाएगी बूस्टर डोज: कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in haryana) के सवाल पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहली डोज तो राज्य में सबको लगी हुई है. दूसरी डोज 12 फीसदी लोगों को लगनी रहती है. उसे जल्द लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा के पास बूस्टर डोज उपलब्ध है, फिर भी थोड़ी और की डिमांड की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेढ़ लाख के करीब डोज मौजूद हैं. बूस्टर डोज घर घर-घर जाकर लगाई जायेगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते खतरे पर बोले गृहमंत्री, हरियाणा पूरी तरह तैयार, नए मरीजों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

कोरोना के बढ़ते खतरे पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (haryana home minister anil vij) ने कहा कि कोरोना को लेकर हरियाणा पूरी तरह से तैयार है. सूबे के अस्पतालों में दवाइयों और ऑक्सीजन की व्यवस्था पूरी है. हरियाणा के अस्पतालों में वेंटिलेटर भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि पहले टेस्टिंग के लिए सैंपल्स को बाहर भेजा जाता था, लेकिन अब आरटी पीसीआर मशीन हर जिले में लगवा दी हैं. जिससे सैंपल्स को पुणे नहीं भेजना पड़ेगा. जिससे रिजल्ट पहले के मुकाबले जल्दी आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.