चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की तरफ से हरियाणा विधानसभा में नियमों की प्रक्रिया एवं विधायी कार्य संचालन के लिए 11 विधायकों की एक विशेषाधिकार समिति का गठन किया है. विधानसभा स्पीकर की तरफ से गठित की गई इस कमेटी में विधायक डॉ. कमल गुप्ता को विशेषाधिकार समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है.
काफी लंबे समय से विशेष अधिकार समिति के गठन को लेकर विचार चल रहा था. जिसे आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूरी दे दी है. विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की तरफ से विधानसभा में नियमों की प्रक्रिया एवं विधायक की कार्य संचालन के लिए गठित की गई विशेषाधिकार समिति में कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी, हरविंदर कल्याण, सीमा त्रिखा, असीम गोयल, सत्य प्रकाश, वरुण चौधरी, अमरजीत ढांडा, सोमवीर सांगवान को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है.
अधिकारियों के फोन ना उठाने की शिकायत
गौरतलब है कि गठित की गई 11 सदस्य विशेषाधिकार समिति की तरफ से विधायकों के विशेषाधिकार के मामलों को जिसके समक्ष रखा जाएगा. इससे पहले विधायकों के साथ कमेटियों के गठन के दौरान हरियाणा विधानसभा के स्पीकर की तरफ से की गई. बातचीत में विधायकों ने अधिकारियों की तरफ से फोन नहीं उठाने की शिकायत दी गई थी, उस मामले को भी विशेषाधिकार समिति के समक्ष रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-दबंगों ने दलित महिला से की अश्लील हरकत, समझौता न करने पर परिजनों को पीटा