चंडीगढ़: राज्यसभा में कृषि विधेयकों के पारित होते ही विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस सड़कों पर उतर कर बीजेपी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस आज चंडीगढ़ में राज्यपाल को सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपेगी.
राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मानना है कि ये तीन कृषि विधेयक किसान विरोधी है, इसके लागू होने से किसानों के साथ अन्याय होगा. कांग्रेस ने किसानों के प्रति एकजुटता दिखाकर उनका समर्थन किया और आज चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी. कोरोना वायरस के चलते कांग्रेस के प्रदर्शन में पार्टी के सिर्फ वरिष्ठ नेता ही हिस्सा लेंगे.
इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, विधायक दल के नेता और नेता विपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला हिस्सा लेंगे. कांग्रेस का प्रदर्शन चंडीगढ़ में सुबह 11.30 बजे कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर राज्यपाल के निवास तक होगा.
कृषि बिल के विरोध में सड़कों पर उतरी कांग्रेस
कृषि बिल का विरोध देशभर में हो रहा है लेकिन इस बिल से सबसे ज्यादा आपत्ति हरियाणा और पंजाब के किसानों को है. पिछल कई दिनों से किसान संगठनों द्वारा सड़क जाम कर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है जिसमें कांग्रेस नेता भी बढ़ च़कर हिस्सा ले रहे है. कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप है कि सरकार किसान विरोध बिल लेकर आई है और इससे सिर्फ बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचेगा.
ये भी पढ़िए: विपक्ष के विरोध के बीच राष्ट्रपति कोविंद ने किए कृषि बिलों पर हस्ताक्षर