ETV Bharat / state

Congress vs AAP in Haryana: क्या संगठन के सहारे हरियाणा में AAP पड़ेगी कांग्रेस पर भारी, जानें क्या कहते हैं राजनीतिक विशेषज्ञ - Political Expert on Haryana

Congress vs AAP in Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं, जिसके चलते राजनीतिक पार्टियां उच्च स्तर पर काम कर रही हैं. आम आदमी पार्टी भी गांव-गांव पहुंचकर अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है. लेकिन कांग्रेस ने अभी तक पार्टी संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा भी नहीं की है. कांग्रेस के संगठन को लेकर और आम आदमी पार्टी को लेकर क्या कहते हैं राजनीतिक एक्सपर्ट्स इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें.

Congress vs AAP in Haryana
हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 24, 2023, 10:58 PM IST

चंडीगढ़: एक तरफ हरियाणा में करीब 10 साल से कांग्रेस पार्टी संगठन को खड़ा नहीं कर पाई है. वहीं, आम आदमी पार्टी हरियाणा में तेजी के साथ ग्रामीण स्तर तक अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. यानी कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा अभी तक नहीं कर पाई, जबकि आम आदमी पार्टी गांव और वार्डों के पदाधिकारियों को शपथ दिलाने में जुट गई है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या AAP इस मामले में कांग्रेस पर भारी पड़ेगी?

वार्ड और ग्रामीण स्तर पर पहुंची AAP: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दूसरी बार एक बड़े कार्यक्रम के जरिए 29 तारीख को गांव और वार्डों के पदाधिकारी को शपथ दिलाने के लिए हरियाणा आ रहे हैं. इस सूची में करीब 6500 पार्टी के नए पदाधिकारी शामिल हैं. जो इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहुंचेंगे. हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता के मुताबिक पार्टी हरियाणा के गांव और शहर के वार्ड तक पहुंच चुकी है. अभी तक पार्टी के 11 हजार पदाधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं. यानी आम आदमी पार्टी हरियाणा में अपना जमीनी स्तर पर आधार मजबूत करने में जुट गई है.

कांग्रेस को है संगठन का इंतजार: एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी संगठन के निर्माण को लेकर ग्रामीण स्तर तक पहुंच चुकी है. वहीं, हरियाणा कांग्रेस पिछले 10 सालों से संगठन के पदाधिकारियों की नियुक्ति नहीं कर पाई है. हालांकि हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया संगठन के पदाधिकारियों को लेकर सूची तैयार कर चुके हैं और आला कमान को भी सौंप चुके हैं. लेकिन अभी तक उसे हाईकमान की मंजूरी नहीं मिल पाई है. इसकी घोषणा का अभी भी कांग्रेस नेताओं को इंतजार करना पड़ रहा है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में कांग्रेस के पदाधिकारियों की घोषणा हो सकती है.

कांग्रेस-AAP की क्या है स्थिति: अगर हम आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तुलना संगठन की दृष्टि से करें, तो इस मामले में कांग्रेस आम आदमी पार्टी के सामने कमजोर दिखाई देती है. क्योंकि कांग्रेस हरियाणा में करीब 10 सालों से संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा नहीं कर पाई है. आम आदमी पार्टी इस काम में ग्रामीण स्तर तक पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें: Haryana Congress Controversy: हरियाणा में गठबंधन पर भी 2 धड़ों में बंटी दिख रही है कांग्रेस, क्या हैं इसके राजनीतिक मायने?

कांग्रेस का नहीं बन पाया संगठन: राजनीतिक मामलों के जानकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि अगर हम संगठन की दृष्टि से देखें तो इसमें आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर भारी पड़ती दिखाई देती है. हालांकि वे यह भी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी का तो करीब पिछले 10 सालों से संगठन नहीं है. बावजूद इसके अभी भी कांग्रेस पार्टी हरियाणा में बीजेपी को टक्कर देने वाली इकलौती पार्टी दिखाई देती है.

बिना संगठन के 2019 का चुनाव जीती थी कांग्रेस: इसके लिए वे साल 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजे की बात करते हुए कहते हैं कि 2014 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के पास संगठन नहीं था. फिर भी उसको मोदी लहर के बावजूद विधानसभा चुनावों में 15 सीटें मिली थी. जबकि 2019 में भी कांग्रेस का संगठन नहीं था. फिर भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत दर्ज हुई थी और कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी.

'AAP कमजोर पार्टी': गुरमीत सिंह का कहना है कि अगर AAP की बात करें तो वह अभी तक जिन भी चुनाव में हरियाणा में उतरी है, उसमें उसकी परफॉर्मेंस कोई ज्यादा असरदार नहीं रही है. उसका अभी तक ना ही हरियाणा विधानसभा में कोई प्रतिनिधि है और ना ही हरियाणा से लोकसभा में. वहीं ऐलनाबाद उपचुनाव में भी उसके उम्मीदवार की जमानत तक जब्त हो गई थी.

'बीजेपी-कांग्रेस में है टक्कर': हालांकि वे कहते हैं कि आप का संगठन अब हरियाणा में ग्रामीण स्तर तक बनने के बाद हो सकता है कि आने वाले चुनावों में वे पिछले चुनावों से बेहतर प्रदर्शन करे और अपनी छाप छोड़ने में कामयाब भी हो. क्योंकि राजनीति में परिस्थितियां बदलती रहती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अभी हरियाणा की जो राजनीतिक परिस्थिति है, उसमें मुकाबला अभी भी बीजेपी और कांग्रेस में ही दिखाई दे रहा है.

'संगठन न बनना कांग्रेस के लिए चुनौती': इधर इस मामले में डॉ. सुरेंद्र धीमान कहते हैं कि इसमें कोई भी दो राय नहीं है कि जिस पार्टी का संगठन होता है, वह जमीनी स्तर पर मजबूत होती है. वे कहते हैं कि जहां तक बात कांग्रेस की है, तो कांग्रेस पार्टी का संगठन ना बन पाना उसके लिए भी बड़ी चुनौती है. क्योंकि उसकी पार्टी के नेता भी संगठन की घोषणा जल्द किए जाने के हक में है. बावजूद इसके अभी तक संगठन का ऐलान नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: Haryana congress infighting impact: कांग्रेस में क्या गुटबाजी की वजह से करीब दस साल बाद भी हरियाणा में नहीं हो पाएगा संगठानात्मक सुधार ?

'संगठन ना बनने के पीछे गुटबाजी है वजह': उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी की खुद की अंदरूनी लड़ाई की वजह से ही आलाकमान अभी तक संगठन की घोषणा नहीं कर पाया है. साथ ही वे यह भी कहते हैं कि अगर कांग्रेस पार्टी संगठन की घोषणा नहीं करती है, तो विपक्ष उसे इसी मुद्दे पर आने वाले दिनों में घेरता हुआ नजर आएगा. वे ये भी कहते हैं कि आम आदमी पार्टी का संगठन बनने से उम्मीद की जा सकती है कि वह खुद को हरियाणा में पिछले चुनावों के मुकाबले आगामी चुनाव में बेहतर स्थिति में पेश करेगी.

संगठन को लेकर क्या कहती है AAP: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता कह चुके हैं कि पार्टी हरियाणा के हर गांव शहर के वार्डों तक पहुंच चुकी हैं. वे यह भी बता चुके हैं कि 11000 पदाधिकारी की पार्टी में नियुक्ति हो चुकी है. यानी एक बहुत बड़ी सेना आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में तैयार कर ली है. वे यह भी कहते हैं कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा और 90 की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.

क्या कहती है बीजेपी ?: बीजेपी के नेता और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे कहते हैं कि आप हो या कांग्रेस बीजेपी के लिए दोनों ही दल कोई बड़ी चुनौती नहीं है. भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने में कामयाब होगी. वे यह भी कहते हैं कि जहां तक बात संगठन को लेकर है तो बीजेपी का संगठन देश ही नहीं दुनिया में सबसे बड़ा है. इसलिए केंद्र हो या राज्य दोनों जगह बीजेपी सरकार बनाने में सफल होगी.

क्या कहती है कांग्रेस ?: कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता केवल ढींगरा कहते हैं कि आप का हरियाणा में कोई अस्तित्व नहीं है. संगठन हमारा बन चुका है और जो पदाधिकारी बनने हैं, उसका ऐलान अगले कुछ दिनों में हो जायेगा. वे यह भी कहते हैं कि हरियाणा में सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस का है. वे कहते हैं कि हरियाणा के लोग कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की सत्ता में लाने के लिए मन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बाढ़ को लेकर सियासत: 40 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग, भगवंत मान के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

चंडीगढ़: एक तरफ हरियाणा में करीब 10 साल से कांग्रेस पार्टी संगठन को खड़ा नहीं कर पाई है. वहीं, आम आदमी पार्टी हरियाणा में तेजी के साथ ग्रामीण स्तर तक अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. यानी कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा अभी तक नहीं कर पाई, जबकि आम आदमी पार्टी गांव और वार्डों के पदाधिकारियों को शपथ दिलाने में जुट गई है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या AAP इस मामले में कांग्रेस पर भारी पड़ेगी?

वार्ड और ग्रामीण स्तर पर पहुंची AAP: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दूसरी बार एक बड़े कार्यक्रम के जरिए 29 तारीख को गांव और वार्डों के पदाधिकारी को शपथ दिलाने के लिए हरियाणा आ रहे हैं. इस सूची में करीब 6500 पार्टी के नए पदाधिकारी शामिल हैं. जो इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहुंचेंगे. हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता के मुताबिक पार्टी हरियाणा के गांव और शहर के वार्ड तक पहुंच चुकी है. अभी तक पार्टी के 11 हजार पदाधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं. यानी आम आदमी पार्टी हरियाणा में अपना जमीनी स्तर पर आधार मजबूत करने में जुट गई है.

कांग्रेस को है संगठन का इंतजार: एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी संगठन के निर्माण को लेकर ग्रामीण स्तर तक पहुंच चुकी है. वहीं, हरियाणा कांग्रेस पिछले 10 सालों से संगठन के पदाधिकारियों की नियुक्ति नहीं कर पाई है. हालांकि हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया संगठन के पदाधिकारियों को लेकर सूची तैयार कर चुके हैं और आला कमान को भी सौंप चुके हैं. लेकिन अभी तक उसे हाईकमान की मंजूरी नहीं मिल पाई है. इसकी घोषणा का अभी भी कांग्रेस नेताओं को इंतजार करना पड़ रहा है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में कांग्रेस के पदाधिकारियों की घोषणा हो सकती है.

कांग्रेस-AAP की क्या है स्थिति: अगर हम आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तुलना संगठन की दृष्टि से करें, तो इस मामले में कांग्रेस आम आदमी पार्टी के सामने कमजोर दिखाई देती है. क्योंकि कांग्रेस हरियाणा में करीब 10 सालों से संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा नहीं कर पाई है. आम आदमी पार्टी इस काम में ग्रामीण स्तर तक पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें: Haryana Congress Controversy: हरियाणा में गठबंधन पर भी 2 धड़ों में बंटी दिख रही है कांग्रेस, क्या हैं इसके राजनीतिक मायने?

कांग्रेस का नहीं बन पाया संगठन: राजनीतिक मामलों के जानकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि अगर हम संगठन की दृष्टि से देखें तो इसमें आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर भारी पड़ती दिखाई देती है. हालांकि वे यह भी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी का तो करीब पिछले 10 सालों से संगठन नहीं है. बावजूद इसके अभी भी कांग्रेस पार्टी हरियाणा में बीजेपी को टक्कर देने वाली इकलौती पार्टी दिखाई देती है.

बिना संगठन के 2019 का चुनाव जीती थी कांग्रेस: इसके लिए वे साल 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजे की बात करते हुए कहते हैं कि 2014 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के पास संगठन नहीं था. फिर भी उसको मोदी लहर के बावजूद विधानसभा चुनावों में 15 सीटें मिली थी. जबकि 2019 में भी कांग्रेस का संगठन नहीं था. फिर भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत दर्ज हुई थी और कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी.

'AAP कमजोर पार्टी': गुरमीत सिंह का कहना है कि अगर AAP की बात करें तो वह अभी तक जिन भी चुनाव में हरियाणा में उतरी है, उसमें उसकी परफॉर्मेंस कोई ज्यादा असरदार नहीं रही है. उसका अभी तक ना ही हरियाणा विधानसभा में कोई प्रतिनिधि है और ना ही हरियाणा से लोकसभा में. वहीं ऐलनाबाद उपचुनाव में भी उसके उम्मीदवार की जमानत तक जब्त हो गई थी.

'बीजेपी-कांग्रेस में है टक्कर': हालांकि वे कहते हैं कि आप का संगठन अब हरियाणा में ग्रामीण स्तर तक बनने के बाद हो सकता है कि आने वाले चुनावों में वे पिछले चुनावों से बेहतर प्रदर्शन करे और अपनी छाप छोड़ने में कामयाब भी हो. क्योंकि राजनीति में परिस्थितियां बदलती रहती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अभी हरियाणा की जो राजनीतिक परिस्थिति है, उसमें मुकाबला अभी भी बीजेपी और कांग्रेस में ही दिखाई दे रहा है.

'संगठन न बनना कांग्रेस के लिए चुनौती': इधर इस मामले में डॉ. सुरेंद्र धीमान कहते हैं कि इसमें कोई भी दो राय नहीं है कि जिस पार्टी का संगठन होता है, वह जमीनी स्तर पर मजबूत होती है. वे कहते हैं कि जहां तक बात कांग्रेस की है, तो कांग्रेस पार्टी का संगठन ना बन पाना उसके लिए भी बड़ी चुनौती है. क्योंकि उसकी पार्टी के नेता भी संगठन की घोषणा जल्द किए जाने के हक में है. बावजूद इसके अभी तक संगठन का ऐलान नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: Haryana congress infighting impact: कांग्रेस में क्या गुटबाजी की वजह से करीब दस साल बाद भी हरियाणा में नहीं हो पाएगा संगठानात्मक सुधार ?

'संगठन ना बनने के पीछे गुटबाजी है वजह': उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी की खुद की अंदरूनी लड़ाई की वजह से ही आलाकमान अभी तक संगठन की घोषणा नहीं कर पाया है. साथ ही वे यह भी कहते हैं कि अगर कांग्रेस पार्टी संगठन की घोषणा नहीं करती है, तो विपक्ष उसे इसी मुद्दे पर आने वाले दिनों में घेरता हुआ नजर आएगा. वे ये भी कहते हैं कि आम आदमी पार्टी का संगठन बनने से उम्मीद की जा सकती है कि वह खुद को हरियाणा में पिछले चुनावों के मुकाबले आगामी चुनाव में बेहतर स्थिति में पेश करेगी.

संगठन को लेकर क्या कहती है AAP: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता कह चुके हैं कि पार्टी हरियाणा के हर गांव शहर के वार्डों तक पहुंच चुकी हैं. वे यह भी बता चुके हैं कि 11000 पदाधिकारी की पार्टी में नियुक्ति हो चुकी है. यानी एक बहुत बड़ी सेना आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में तैयार कर ली है. वे यह भी कहते हैं कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा और 90 की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.

क्या कहती है बीजेपी ?: बीजेपी के नेता और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे कहते हैं कि आप हो या कांग्रेस बीजेपी के लिए दोनों ही दल कोई बड़ी चुनौती नहीं है. भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने में कामयाब होगी. वे यह भी कहते हैं कि जहां तक बात संगठन को लेकर है तो बीजेपी का संगठन देश ही नहीं दुनिया में सबसे बड़ा है. इसलिए केंद्र हो या राज्य दोनों जगह बीजेपी सरकार बनाने में सफल होगी.

क्या कहती है कांग्रेस ?: कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता केवल ढींगरा कहते हैं कि आप का हरियाणा में कोई अस्तित्व नहीं है. संगठन हमारा बन चुका है और जो पदाधिकारी बनने हैं, उसका ऐलान अगले कुछ दिनों में हो जायेगा. वे यह भी कहते हैं कि हरियाणा में सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस का है. वे कहते हैं कि हरियाणा के लोग कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की सत्ता में लाने के लिए मन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बाढ़ को लेकर सियासत: 40 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग, भगवंत मान के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.