ETV Bharat / state

1 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक, हो सकता है उम्मीदवारों का ऐलान - haryana congress screening committee meeting

1 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है. बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी. वहीं मंगलवार को ही इसका ऐलान भी हो सकता है.

1 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 4:00 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:54 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़ः 1 अक्टूबर को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक होगी. माना जा रहा है कि इसी दिन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो जाएगा. कांग्रेस की कोशिश है कि इस बार चुनाव सत्तारुढ़ बीजेपी को हराकर फिर से सत्ता पर पकड़ बनाई जाए, हालांकि उसकी यह राह आसान नहीं होगी. बीजेपी उसे कड़ी टक्कर दे रही है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर राजनीतिक दलों में बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेसी उम्मीदावरों के नामों पर मंथन किया गया. 1 अक्टूबर को दिल्ली में बुलाई गई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के नामों का फैसला किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद 1 अक्टूबर को ही कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.

1 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक

बता दें कि शनिवार को भी दिल्ली में कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक हुई थी. बैठक में टिकटों को लेकर मंथन किया गया था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा था कि टिकटों को लेकर उम्मीदवारों की सूची तय हो गई है.

मीटिंग में कौन-कौन शामिल ?
स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री इस कमेटी की अध्यक्षता की. उनके अलावा प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, देवेंद्र यादव और दीपा दास मुंशी सभी 6 सदस्य इस बैठक में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: तीन दिन नहीं भरे जाएंगे नामांकन, यहां जानें पूरा शेड्यूल

टिकट पर हुआ मंथन
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में टिकट बंटवारे को लेकर मंथन हुआ. अंदर की बात ये है कि हो सकता है, इस मीटिंग में कांग्रेस ये फैसला कर ले कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है. क्योंकि बीजेपी वंशवाद को लेकर ही कांग्रेस पर सबसे ज्यादा हमलावर रहती है.

कांग्रेस में परिवारवाद की लंबी लिस्ट
अगर कांग्रेस परिवारवाद पर लगाम लगाने की कोशिश करती है तो उसके कई बड़े नेताओं को कुर्बानी देनी पड़ेगी क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनाव हार चुके हैं तो वो अपने बेटे को भी चुनाव लड़ाना चाहेंगे. कैप्टन अजय यादव पहले ही अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं.

election information
ये है चुनाव कार्यक्रम

वहीं किरण चौधरी भी अपनी बेटी श्रुति चौधरी को चुनाव में लाने की कोशिश करेंगी. उधर कुलदीप बिश्नोई के बेटे ने भी लोकसभा चुनाव हारा है तो वो भी अपने बेटे को चुनाव लड़ाने की फिराक में हैं. अब देखना होगा कि कांग्रेस क्या फैसला लेती है.

election information
हरियाणा में मतदाताओं की स्थिति

2014 के समीकरण

हरियाणा में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 47 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. दूसरे स्थान पर रही भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (आईएनएलडी) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि उस समय सत्तारूढ़ कांगेस को सिर्फ 15 सीटों पर जीत मिली थी. दो सीटें हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) और शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को एक-एक सीट पर जीत मिली थी, वहीं पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की थी.

दिल्ली/चंडीगढ़ः 1 अक्टूबर को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक होगी. माना जा रहा है कि इसी दिन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो जाएगा. कांग्रेस की कोशिश है कि इस बार चुनाव सत्तारुढ़ बीजेपी को हराकर फिर से सत्ता पर पकड़ बनाई जाए, हालांकि उसकी यह राह आसान नहीं होगी. बीजेपी उसे कड़ी टक्कर दे रही है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर राजनीतिक दलों में बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेसी उम्मीदावरों के नामों पर मंथन किया गया. 1 अक्टूबर को दिल्ली में बुलाई गई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के नामों का फैसला किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद 1 अक्टूबर को ही कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.

1 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक

बता दें कि शनिवार को भी दिल्ली में कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक हुई थी. बैठक में टिकटों को लेकर मंथन किया गया था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा था कि टिकटों को लेकर उम्मीदवारों की सूची तय हो गई है.

मीटिंग में कौन-कौन शामिल ?
स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री इस कमेटी की अध्यक्षता की. उनके अलावा प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, देवेंद्र यादव और दीपा दास मुंशी सभी 6 सदस्य इस बैठक में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: तीन दिन नहीं भरे जाएंगे नामांकन, यहां जानें पूरा शेड्यूल

टिकट पर हुआ मंथन
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में टिकट बंटवारे को लेकर मंथन हुआ. अंदर की बात ये है कि हो सकता है, इस मीटिंग में कांग्रेस ये फैसला कर ले कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है. क्योंकि बीजेपी वंशवाद को लेकर ही कांग्रेस पर सबसे ज्यादा हमलावर रहती है.

कांग्रेस में परिवारवाद की लंबी लिस्ट
अगर कांग्रेस परिवारवाद पर लगाम लगाने की कोशिश करती है तो उसके कई बड़े नेताओं को कुर्बानी देनी पड़ेगी क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनाव हार चुके हैं तो वो अपने बेटे को भी चुनाव लड़ाना चाहेंगे. कैप्टन अजय यादव पहले ही अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं.

election information
ये है चुनाव कार्यक्रम

वहीं किरण चौधरी भी अपनी बेटी श्रुति चौधरी को चुनाव में लाने की कोशिश करेंगी. उधर कुलदीप बिश्नोई के बेटे ने भी लोकसभा चुनाव हारा है तो वो भी अपने बेटे को चुनाव लड़ाने की फिराक में हैं. अब देखना होगा कि कांग्रेस क्या फैसला लेती है.

election information
हरियाणा में मतदाताओं की स्थिति

2014 के समीकरण

हरियाणा में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 47 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. दूसरे स्थान पर रही भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (आईएनएलडी) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि उस समय सत्तारूढ़ कांगेस को सिर्फ 15 सीटों पर जीत मिली थी. दो सीटें हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) और शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को एक-एक सीट पर जीत मिली थी, वहीं पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की थी.

Intro:Body:

congress screening committee meeting in delhi


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 11:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.