चंडीगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे. इस दौरान चंडीगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसदों के निलंबन और अमित शाह के विरोध में कांग्रेस कार्यालय के बाहर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच चंडीगढ़ पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जबरदस्त धक्का मुक्की भी हुई. इस दौरान बेरिकेडिंग पर चढ़ते हुए कांग्रेस वर्करों ने जम कर नारेबाजी की.
बता दें कि देश के गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ में अपने एक दिन के दौर पर पहुंचे थे. ऐसे में अमित शाह ने कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह गो बैक के नारे लगाए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग से कूदकर आगे आ गए. पुलिस ने बैरिकेडिंग तोड़ने वाले कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.
नूंह में कांग्रेस का प्रदर्शन: वहीं, नूंह में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष जाहिर किया. लोकसभा तथा राज्यसभा से निलंबित किए गए तकरीबन 144 सांसदों के निलंबन से कांग्रेस में रोष है. इंडिया एयरलाइंस से जुड़े दलों ने पूरे देश में जिला मुख्यालयों पर सत्ता पक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की. जिला मुख्यालय नूंह में कांग्रेस कार्यालय से गांधी पार्क नूंह तकरीबन 1 किलोमीटर पैदल मार्च कर विरोध जाहिर किया.
सीएलपी उपनेता विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सत्ता पक्ष विपक्ष का गला घोंटना चाहता है. लोकतंत्र व प्रजातंत्र की हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब विपक्षी सांसद संसद में हुए हमले को लेकर अपनी बात रख रहे थे, तो उनका गला दबाने की कोशिश की गई. इसलिए उनको लोकसभा तथा राज्यसभा से निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों का यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक लोकतंत्र की हत्या सत्ता पक्ष बंद नहीं करेगा.
पंचकूला में भी कांग्रेस का हल्ला बोल: वहीं, पंचकूला में भी कांग्रेस ने सांसदों के निलंबन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायकों ने कहा कि पूरे भारत देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए लाखों लोगों ने कुर्बानी दी. आज सांसदों के निलंबन को लेकर इंडिया गठबंधन द्वारा लोकतंत्र बचाने के लिए देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा की बीजेपी सत्ता के नशे में चूर हो गई है. आज बीजेपी में विपक्ष की बात सुनने की भी हिम्मत नहीं रही. उन्होंने कहा कि कुछ लोग संसद के अंदर घुस गए थे और इस पर हमारी मांग थी कि देश के पीएम व गृहमंत्री अपनी बात रखें. उन्होंने कहा की आज बीजेपी के राज में देश में भ्रष्टाचार बढ़ गया है और बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आज सरकार हर वर्ग को दबाना चाहती है. उसी तानाशाह सरकार के खिलाफ आज हम यहां खड़े हैं. कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिक द्वारा रोते हुए अपनी कुश्ती करियर को अलविदा कहना दर्शाता है कि सरकार महिलाओं के प्रति किस प्रकार का रवैया रखती है. उन्होंने कहा की बीजेपी दावे तो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के करती है लेकिन महिलाओं के साथ जंतर-मंतर पर किया गया अभद्र व्यवहार को आज भी लोग भूले नहीं है. उनके ही सांसद आरोपी है लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की जाती ये शर्मनाक बात है.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में गृह मंत्री अमित शाह ने लिया भाग, कहा गीता में हर समस्या का समाधान मौजूद
ये भी पढ़ें: फिर सामने आई हरियाणा कांग्रेस में कलह! चरखी दादरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई कहासुनी, जानें पूरा मामला