चंडीगढ़: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश (bharat jodo yatra in haryana) करेगी. फिरोजपुर झिरका के आकेड़ा गांव में इस यात्रा का ठहराव होगा. इसी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की बैठक हुई. बैठक में महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दिन सिंह को इस यात्रा का इंजार्ज (rao dan singh incharge for bharat jodo yatra) बनाने का फैसला किया गया.
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल (haryana congress incharge shakti singh gohil) ने कहा कि कांग्रेस विधायक राव दान सिंह को भारत जोड़ो यात्रा का इंचार्ज बनाया गया है. बैठक में भारत जोड़ो यात्रा की व्यवस्था को लेकर कमेटियां बनाई गई हैं. जिन जिलों से होकर भारत जोड़ो यात्रा गुजरेगी. उन जिलों के नेताओं की जिम्मेदारी लगाई गई है. भारत जोड़ो यात्रा दो चरण में हरियाणा (bharat jodo yatra in haryana) में होगी.
राहुल गांधी की सुरक्षा की वजह से एडवांस में हम इसका जिक्र नहीं कर सकते. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) बहुत अच्छे से चल रही है. शक्ति सिंह ने दावा किया कि ये वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा कि कोई राष्ट्रीय नेता 155 दिन पदयात्रा कर रहा. इस पदयात्रा में राहुल गांधी को समूचे देश से बहुत प्यार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान बॉर्डर से भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में प्रवेश करेगी. 21, 22 और 23 दिसंबर 3 दिन ये यात्रा हरियाणा में रहेगी.
हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में गुटबाजी नहीं है. अंदरूनी लोकतंत्र है. जिसे भजपा वाले गुट का नाम देते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में कौन सा लोकतंत्र है. यहां तो सिर्फ एक आका का हुक्म माना जाता है. उन्होंने कहा कि जिनके खुद के घर शीशे के हो, वो दूसरे के घरों में पत्थर नहीं मारते. उन्होंने कहा कि हरियाणा में संगठन का विस्तार जल्द ही किया जाएगा. ऐसी व्यवस्था होगी. जिससे सभी कार्यकर्ता को अपने जिले ब्लॉक में काम करने का अवसर मिलेगा.
दिल्ली में एमसीडी चुनाव के नतीजों पर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि जनादेश सभी को स्वीकार करना होगा. हरियाणा प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि वो हरियाणा के सभी कांग्रेस साथियों का दिल से धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आखिरी चुनाव में जो हुआ. उसमें थोड़ी सी सीटों में हम कमजोर रहे, लेकिन जिस तरह से हमारे नेताओं ने मोर्चा संभाला है. वो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि आज हर मोर्चे पर भाजपा सरकार फेल है.