चंडीगढ़ः हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायकों ने स्वेच्छा से अपना एक महीने का वेतन "हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड" में देने का फैसला किया है. यह जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट के माध्यम से दी.
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर कहा कि इस के साथ ही, आगे भी, जैसी स्थिति और जरूरत होगी, देश और प्रदेश के लिए हम सब, हर संभव मदद के लिए सरकार के साथ हैं.
आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ‘हरियाणा कोविड रिलीफ फंड’ के स्थापना की घोषणा की. जिसमें समाज के लोग अपना योगदान दे सकते हैं. इस क्रम में आगे पढ़ते हुए कांग्रेस विधायकों ने इस फंड में योगदान देने की घोषणा की है.
![Congress MLA from Haryana give his one month salary to Corona Relief Fund](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-chd-02-hooda-7208107_24032020113944_2403f_1585030184_216.jpg)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ‘हरियाणा कोविड रिलीफ फंड’ के लिए अपनी व्यक्तिगत बचत से 5 लाख रुपये के प्रारंभिक योगदान की घोषणा भी कर चुके हैं .
-
हमने 'हरियाणा कोरोना रिलीफ फ़ंड' बनाया है। मेरा निवेदन है कि समाज के सभी लोग इसमें अपना योगदान दें।
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए मैंने इसमें ₹5 लाख का योगदान दिया है।
सभी विधायकों ने भी अपनी एक महीने की सैलरी देने का फैसला किया है।#IndiaFightsCorona
">हमने 'हरियाणा कोरोना रिलीफ फ़ंड' बनाया है। मेरा निवेदन है कि समाज के सभी लोग इसमें अपना योगदान दें।
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 23, 2020
अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए मैंने इसमें ₹5 लाख का योगदान दिया है।
सभी विधायकों ने भी अपनी एक महीने की सैलरी देने का फैसला किया है।#IndiaFightsCoronaहमने 'हरियाणा कोरोना रिलीफ फ़ंड' बनाया है। मेरा निवेदन है कि समाज के सभी लोग इसमें अपना योगदान दें।
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 23, 2020
अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए मैंने इसमें ₹5 लाख का योगदान दिया है।
सभी विधायकों ने भी अपनी एक महीने की सैलरी देने का फैसला किया है।#IndiaFightsCorona
हरियाणा सरकार के द्वारा 'हरियाणा कोविड रिलीफ फंड’ की घोषणा के बाद से नेताओं ने अपना अपना सहयोग देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए कांग्रेस के विधायकों ने अपने एक महीने का वेतन देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ेंः- 'हरियाणा कोविड रिलीफ' फंड का ऐलान, जानिए कैसे दे सकते हैं योगदान राशि