चंडीगढ़: बजट सत्र के आठवें दिन विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस के विधायकों को विधानसभा के मेन गेट से अंदर जाने से रोक दिया गया है. इसके बाद कांग्रेस के विधायकों ने इसे सरकार की मनमानी और तानाशाही रवैया करार दिया.
कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन
ईटीवी भारत से खास बातचीत में रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने सरकार पर कई आरोप लगाए. कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि कुछ दिन पहले पंजाब के विपक्षी पार्टियों के विधायकों ने इसी तरह विरोध प्रदर्शन किया था, उन विधायकों के साथ इस तरह व्यवहार नहीं किया गया था. ना तो उन्हें गेट पर रोका गया और ना ही विधानसभा परिसर के एंट्रेंस गेट पर रोका गया था.
सरकार पर लगाए मनमानी के आरोप
आज सरकार ने अपनी मनमानी दिखाते हुए कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन कुचलने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब दोनों में एक जैसे ही नियम चलते हैं, बत्रा ने इसमें चंडीगढ़ प्रशासन की भी खामी बताई. वहीं बत्रा ने ये भी कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया.
ये भी जानें- सदन में गूंजा फसलों के मुआवजे का मामला, सरकार ने दिए स्पेशल गिरदावरी के आदेश
सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
बल्की उल्टा सरकार में ही घोटाले हो रहे हैं. 5100 रुपये पेंशन का वादा किया गया था, वह भी पूरा नहीं हुआ. बेरोजगारी बढ़ रही है. युवाओं के साथ भी सरकार ने न्याय नहीं किया है.
इसलिए आज कांग्रेस को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. बत्रा ने ये भी कहा कि अभी विधानसभा सत्र की अवधि 2 दिन और बची है. जिस पर सदन में आवाज उठाई जाएगी.