चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जीत में कहीं कोई कमी न रह जाए इसके लेकर कांग्रेस अभी से रणनीति बनाने में जुट गई है. एक तरफ हरियाणा में कांग्रेस अपनी संगठन को बनाने के लिए लगातार दिल्ली में मंथन कर रही है. वहीं, दूसरी ओर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों पर कार्यक्रम की तैयारी में हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान ने इन 90 के 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले कार्यक्रमों को सफल और बेहतर तरीके से आयोजित करवाने के लिए 11 सदस्यों की कमेटी का गठन कर दिया है.
इस महीने के अंत तक हरियाणा में कांग्रेस संगठन: उम्मीद जताई जा रही है कि हाई कमान से मंथन के बाद इस महीने की अंत से पहले कांग्रेस जिलाध्यक्षों और अन्य पदाधिकारी की सूची भी जारी हो सकती है. वही इस सबके बीच आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए भी हरियाणा कांग्रेस पूरी तरह तैयार दिखाई दे रही है.
कमेटी में हुड्डा गुट के नेता: जिन 11 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है, उनमें वे सभी नेता शामिल हैं जो भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट के हैं. इनमें पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा, हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज, पूर्व मंत्री और विधायक आफताब अहमद, पूर्व मंत्री और विधायक गीता भुक्कल, विधायक राव दान सिंह, विधायक जयवीर वाल्मीकि, पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी, के वी सिंह, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश और बजरंगदास गर्ग प्रवक्ता हरियाणा कांग्रेस शामिल हैं.
करीब 10 साल से हरियाणा में बिना संगठन के कांग्रेस पार्टी: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी करीब एक दशक से बिना संगठन के चल रही है. पिछले 10 साल में हरियाणा में तीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदले गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में 6 प्रभारियों को भी नियुक्त किया गया, बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी प्रदेश में संगठन विस्तार नहीं कर पाई है. एक बार फिर से संगठन विस्तार करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.