चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में छठे दिन बजट पर चर्चा के दौरान जहां बीजेपी के विधायक बजट की सराहना करते नजर आए. वहीं कांग्रेसी विधायकों ने बजट में खामियां निकाली. इस दौरान कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने सदन में बजट के आंकड़ों को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जो आंकड़े सरकार की तरफ से सदन में बजट के दौरान दिए गए थे, उससे अलग चीजें बजट में टेबल की गई हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा में संपत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021 पेश, विपक्ष बोला- सरकार जल्दबाजी में लाई कानून
किरण चौधरी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार कर्ज बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कर्ज की गर्त में डूब रहा है जबकि दूसरी तरफ सरकार आंकड़े पेश कर रही है जबकि जो आंकड़े पेश किए जा रहे हैं उनमें भी अंतर नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में एमबीबीएस, बीडीएस, एमडीएस की सीटों का रखा ब्यौरा
वहीं सदन में पेश किए गए निंदा प्रस्ताव पर किरण चौधरी ने कहा कि कोई भी प्रस्ताव समय से पहले देना होता है, जबकि सरकार किसानों के मुद्दे को लेकर निंदा प्रस्ताव सदन में पेश करना चाह रहे थी, जिसका उन्होंने विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने संख्या बल के आधार पर इसे पास करवाया.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को जारी किए गए 220 करोड़ रुपये, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी