चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र का नाम कांग्रेस ने संकल्प पत्र रखा है. संकल्प पत्र जारी होने के बाद कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के कन्वीनर आफताब अहमद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मेवात से जुड़े कई मुद्दों के बारे में बताया, साथ उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस मेनिफेस्टो में योजनाएं
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मेवात में शिक्षा, स्वास्थ्य, नहरी पानी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत ही सुनिश्चित तरीके से काम किया गया था, आज भी कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में इसका प्रावधान किया है. साथ ही उन्होंने प्रदेश की जतना का जुमलेबाज सरकार से भरोसा उठ गया है.
आफताब अहमद के सरकार पर आरोप
आफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर मेवात में हम यूनिवर्सिटी देंगे, हम ने अपने पुराने कार्यकाल में भी इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की थी. मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए अहमद ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ मेवात के मेडिकल कॉलेजों को सरकार ने बर्बादी के कगार पर ला दिया है. जो परियोजनाएं चल रही थी उनको भी इन्होंने रोक दिया है.
लोगों को लिए योजनाएं
हमारी सरकार आने पर इन योजनाओं को बेहतर सुविधाओ से लैस बनाएंगे, सिंचाई की व्यवस्था दुरुस्त करेंगे. हमारे इलाके के युवाओं विशेषकर बच्चियों की शिक्षा के लिए रेल-मेट्रो की आदि सुविधा जरूर होनी चाहिए, उस पर काम किया जाएगा.
नूंह में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ेंगी
नूंह के स्वास्थ्य सेवाओं में पिछड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से उसी के इंडेक्से को देखेंते हुए. हमने महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की दिक्कतों वाले इंडेक्से को ऊपर लाने का काम किया था. सरकार बनने पर स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देंगे, कुपोषण को खत्म करेंगे और इस इंडेक्स को ऊपर लेकर आएंगे. इस सरकार ने जरूर उस में व्यवधान डाला है. इस ओर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है..
ये भी पढ़ें:-कांग्रेस ने युवाओं को लुभाने के लिए चला बड़ा दांव, संकल्प-पत्र में किए ये बड़े वादे
24 अक्टूबर को जनता देगी जवाब
उन्होंने कहा कि आज का जो संकल्प पत्र है मैं मानता हूं हरियाणा की जनता भारतीय जनता पार्टी को जुमला पार्टी और झूठा मानेगी मानेगी. कांग्रेस ने कभी अपनी वादाखिलाफी नहीं की. हमने इस में उन्हीं विषयों को शामिल किया है. जिन को हम पूरा कर सकते हैं. हम मानते हैं कि लोगों में माहौल जो बन रहा है. इसके साथ ही उन्होंने आया राम, गया राम पर तंज कसते हुए कहा कि जनता 24 अक्टूबर को इसका जवाब देगी.