चंडीगढ़: कांग्रेस के स्थापना दिवस पर चंडीगढ़ स्तिथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी सैलजा बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहीं
पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देने के बाद कुमारी सैलजा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष में रहते हुए फिर से कांग्रेस जनता की आवाज बन रही है और बीजेपी की गलत नीतियों के खिलाफ कदम उठा रही है.
सैलजा ने कहा कि कांग्रेस किसानों और मजदूरों के आंदोलन में उनके साथ खड़ी है और हमने राजनीतिक संघर्ष जारी रखा है. उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्ता जन सेवा में लगे हुए हैं. आने वाले समय मे चुनोतियां कम नहीं है लेकिन कांग्रेसियों ने दिखाया है कि वो संघर्ष करने से पीछे नहीं हटते हैं.
सैलजा ने कहा आज किसान सड़कों पर है लेकिन सरकार जिद में बैठी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की दमनकारी नीतियों के खिलाफ देश को जागरूक होने की जरूरत है और आने वाला समय लोकतंत्र को बचाने का समय है.
ये भी पढ़िए: सिरसा में सादगी से मनाया गया कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस
वहीं कृषि कानूनों पर मुख्यमंत्री के घेराव पर सैलजा ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों की आवाज नहीं सुनोगे तो आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है और आप लोगों को दबा नहीं सकते. सैलजा ने कहा कि किसानों की बात सुनने की जगह सरकार हट पर अड़ी हुई है, देश के लिए बेहतर होगा अगर कृशि कानूनों को वापस ले लिया जाए.