चंडीगढ़: यूटी के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित प्लेबॉय क्लब में आयोजित एक पार्टी के दौरान स्क्रीन पर युवती की तस्वीर पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का मुखौटा दिखाने पर विवाद खड़ा हो गया है.
भावनाओं को आहत करने की धाराओं के तहत केस दर्ज
इस मामले की शिकायत चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस को दी है. जिसमें क्लब मालिक सहित अन्य को राहुल गांधी सहित कांग्रेस की भावनाओं को आहत करने की धाराओं के तहत केस दर्ज करने की मांग की है. फिलहाल, थाना पुलिस मामले की जांच में लगी है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में अभिनेता अक्षय कुमार और टॉयलेट क्लीनर कंपनी के खिलाफ शिकायत
चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने अपनी शिकायत में बताया कि 30 जनवरी 2021 को प्लेबॉय क्लब के अंदर एक पार्टी आयोजित हुई थी. जिसमें 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे.
इस दौरान बड़ी स्क्रीन पर साड़ी में एक युवती की तस्वीर दिखाई जाती है. उस तस्वीर में किसी युवती के जगह राहुल गांधी का चेहरा लगाकर दिखाया गया. इस तरह से मजाक बनाने से राहुल गांधी की मानहानि होने के साथ कांग्रेस और कार्यकर्ताओं की छवि खराब हुई है.
ये भी पढ़ें: सम्मान नहीं मिलने पर ट्रिब्यूनल कोर्ट पहुंचे 14 बुजुर्ग, 11 का किया जा चुका है समाधान