चंडीगढ़: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा (chaudhary devi lal university sirsa) में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ग्रुप-सी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट नवंबर महीने में होगा. इसके बाद ग्रुप-सी के लिए दूसरे लेवल का टेस्ट (common eligibility test for group c) आयोजित होगा. हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat elections in haryana) से जुड़े एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हरियाणा राज्य चुनाव आयोग को 30 नवंबर तक पंचायती राज चुनाव करवाने के लिए लिखा है.
सीएम ने कहा कि पिछड़ा वर्ग-ए के आरक्षण व महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी को लेकर कुछ लोग न्यायालय में चले गए थे. सर्वोच्च न्यायालय से आदेश के बाद सरकार ने पिछड़ा वर्ग-ए के लिए पंचायती चुनाव में आरक्षण निर्धारित करने के लिए आयोग का गठन किया था. इसकी रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने अध्यादेश जारी किया है, जिसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. फिलहाल वार्डबंदी में रिजर्वेशन का काम जारी है. आने वाले दिनों में उपायुक्तों को वार्ड अनुसार रिजर्वेशन निर्धारित करने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे.
हरियाणा में पेट्रोल-डीजल पर वैट के सवाल पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई कम करने के लिए पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट कम करने के लिए राज्यों को कहा था. इसके बाद हरियाणा सरकार ने दो बार पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरों को कम किया है. हरियाणा में अब भी पड़ोसी राज्यों से वैट कम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा. इससे पहले रोहतक व करनाल में जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है. सिरसा में ये तीसरा कार्यक्रम था.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता की शिकायतों को सुनने के लिए उपायुक्तों को भी प्रतिदिन 11 बजे से 1 बजे तक जन शिकायतों को सुनने के निर्देश दिए हैं. एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बरसाती मौसम के बाद 6 विभाग सड़कों की मरम्मत का कार्य कर रहे हैं. जिसमें लोक निर्माण विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व हरियाणा राज्य औद्योगिक व ढांचागत विकास निगम शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 650 किलोमीटर सड़कों का सुधार किया जा रहा है. हर विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा 25-25 करोड़ रुपये सड़कों की मरम्मत के लिए दिए जा रहे हैं. ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार में कहीं भी बेची जा सकती है. नशे पर पूछे गए प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 बैड का नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र सिरसा के नागरिक अस्पताल में स्थापित किया जाएगा. सिरसा जिले में अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा व्यामशालाएं खोली हैं. इनकी संख्या यहां पर 81 हो गई है. हम इसमें और भी इजाफा करने पर विचार कर रहे हैं.