चंडीगढ़: हरियाणा के शहरों और कस्बों में अब सीवर और सैप्टिक टैंकों की मैनुअली सफाई की बजाय मशीनों के जरिए सफाई की जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक कमेटी गठित करने की अनुमति दी है.
नए ढंग से सीवर और सैप्टिक टैंकों की सफाई की व्यवस्था के लिए मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति गठित होगी. ये समिति सफाई कर्मचारियों के पीड़ित परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के मुद्दों की निगरानी करेगी.
इसके अलावा, यह शहरों व कस्बों में मेनहॉल, सीवर तथा सैप्टिक टैंकों की सफाई मैनुअली किये जाने पर प्रतिबंध लगाएगी. वहीं सफाई कामगारों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान के योजना प्रक्रिया अपनाए जाने के लिए परामर्श भी देगी.
समिति में कौन-कौन होगा ?
मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित सात सदस्यीय समिति में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक, शहरी स्थानीय निकाय, विकास एवं पंचायत विभाग तथा जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभागों के प्रशासनिक सचिव, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्त एवं विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक और हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सचिव इस समिति के सदस्य होंगे, जबकि अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रशासनिक सचिव इसके सदस्य सचिव होंगे.
ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया कोरोना बम - बीजेपी सांसद