ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री का विदेशी धरती पर पौधारोपण, कहा- ये पौधा भारत-मॉरीशस के भावनात्मक सम्बन्धों में अपनेपन की याद दिलाता रहेगा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मॉरिशस में पोर्ट लुईस के ऐतिहासिक बोटेनिकल गार्डन में भारत-मॉरीशस मैत्री के प्रतीक के रूप में पौधारोपण किया. इस गार्डन में विदेशों से आने वाली हस्तियों के सम्मान स्वरूप में पौधारोपण की परम्परा है. इसमें 800 प्रजातियों के पेड़ हैं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया पौधारोपण
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 7:23 PM IST

चंडीगढ़/मॉरिशस: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को मॉरिशस के पोर्ट लुईस में दीर्घजीवी फंगम पेड़ का पौधा लगाया और कहा कि यह दीर्घकाल तक भारत-मॉरीशस के भावनात्मक सम्बन्धों में अपनेपन की याद दिलाता रहेगा. उन्होंने कहा कि इस गार्डन में लगाए गए पौधे के रूप में मेरी यादगार यहां हमेशा बनी रहेगी. आज पूरी दुनिया वातावरण को स्वच्छ करने के लिए प्रयासरत है और इस दिशा में अधिक से अधिक पौधे लगाना अत्यन्त कारगर है.

Haryana,haryananews, topnews, CM,mauritius
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया पौधारोपण
undefined

उन्होंने बताया कि इसीलिए हमने हरियाणा में पौधारोपण को बढ़ावा दिया है. इसके लिए विद्यार्थियों को प्रेरित कर उनसे 26 लाख पौधे लगवाए गए हैं. साथ ही 3 साल तक अपने-अपने पौधे की देखभाल भी विद्यार्थी करते हैं. साथ ही उन्होंने बताया की विद्यार्थी हर छह माह बाद अपने पौधे के साथ अपनी फोटो प्रस्तुत करता है तो उसे प्रोत्साहन के रूप में 50 रूपये दिए जाते हैं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया पौधारोपण
undefined

उन्होंने गार्डन की विजीटर बुक में अपने उद्गार भी व्यक्त किए. इस अवसर पर मॉरीशस के कार्यकारी राष्ट्रपति परम शिवम पिल्ले व्योपूरी, कला व संस्कृति मंत्री पृथ्वी राज सिंह रूपन भी उपस्थित रहे.

चंडीगढ़/मॉरिशस: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को मॉरिशस के पोर्ट लुईस में दीर्घजीवी फंगम पेड़ का पौधा लगाया और कहा कि यह दीर्घकाल तक भारत-मॉरीशस के भावनात्मक सम्बन्धों में अपनेपन की याद दिलाता रहेगा. उन्होंने कहा कि इस गार्डन में लगाए गए पौधे के रूप में मेरी यादगार यहां हमेशा बनी रहेगी. आज पूरी दुनिया वातावरण को स्वच्छ करने के लिए प्रयासरत है और इस दिशा में अधिक से अधिक पौधे लगाना अत्यन्त कारगर है.

Haryana,haryananews, topnews, CM,mauritius
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया पौधारोपण
undefined

उन्होंने बताया कि इसीलिए हमने हरियाणा में पौधारोपण को बढ़ावा दिया है. इसके लिए विद्यार्थियों को प्रेरित कर उनसे 26 लाख पौधे लगवाए गए हैं. साथ ही 3 साल तक अपने-अपने पौधे की देखभाल भी विद्यार्थी करते हैं. साथ ही उन्होंने बताया की विद्यार्थी हर छह माह बाद अपने पौधे के साथ अपनी फोटो प्रस्तुत करता है तो उसे प्रोत्साहन के रूप में 50 रूपये दिए जाते हैं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया पौधारोपण
undefined

उन्होंने गार्डन की विजीटर बुक में अपने उद्गार भी व्यक्त किए. इस अवसर पर मॉरीशस के कार्यकारी राष्ट्रपति परम शिवम पिल्ले व्योपूरी, कला व संस्कृति मंत्री पृथ्वी राज सिंह रूपन भी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री ने  मॉरिशस में भारत-मॉरीशस मैत्री के प्रतीक के रूप में पौधारोपण किया ।  

 1602_CM Tree Plantation in Mauritius 
 
एंकर -
हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने  मॉरिशस में पोर्ट लुईस के ऐतिहासिक वोटेनिकल गार्डन में भारत-मॉरीशस मैत्री के प्रतीक के रूप में पौधारोपण किया। इस गार्डन में यहां विदेशों से आने वाली हस्तियों के सम्मानस्वरूप और उनकी स्मृति के रूप में पौधारोपण की परम्परा है , इसमें 800 प्रजातियों के पेड़ हैं ।
वीओ -
 हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने शनिवार को मॉरिशस में पोर्ट लुईस के ऐतिहासिक वोटेनिकल गार्डन में भारत-मॉरीशस मैत्री के प्रतीक के रूप में पौधारोपण किया।मुख्यमंत्री ने दीर्घजीवी फंगम पेड़ का पौधा लगाया और कहा कि यह दीर्घकाल तक भारत-मॉरीशस के भावनात्मक सम्बन्धों में अपनेपन की याद दिलाता रहेगा । उन्होंने कहा कि इस गार्डन में लगाए गए पौधे के रूप में मेरी यादगार यहां हमेशा बनी रहेगी । आज पूरी दुनिया वातावरण को स्वच्छ करने के लिए प्रयासरत है और इस दिशा में अधिक से अधिक पौधे लगाना अत्यन्त कारगर है । उन्होंने बताया कि इसीलिए हमने हरियाणा में पौधारोपण को बढ़ावा दिया है । इसके लिए विद्यार्थियों को प्रेरित कर उनसे 26 लाख पौधे लगवाए गए हैं । साथ ही 3 साल तक अपने-अपने पौधे की देखभाल भी विद्यार्थी करते हैं । विद्यार्थी हर छह माह बाद अपने पौधे के साथ अपनी फोटो प्रस्तुत करता है तो उसे प्रोत्साहन के रूप में 50 रूपये दिए जाते हैं । उन्होंने गार्डन की विजीटर बुक में अपने उद्गार भी व्यक्त किए । इस अवसर पर मॉरीशस के कार्यकारी राष्ट्रपति परम शिवम पिल्ले व्योपूरी, कला व संस्कृति मंत्री पृथ्वी राज सिंह रूपन व अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.