चंडीगढ़/मॉरिशस: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को मॉरिशस के पोर्ट लुईस में दीर्घजीवी फंगम पेड़ का पौधा लगाया और कहा कि यह दीर्घकाल तक भारत-मॉरीशस के भावनात्मक सम्बन्धों में अपनेपन की याद दिलाता रहेगा. उन्होंने कहा कि इस गार्डन में लगाए गए पौधे के रूप में मेरी यादगार यहां हमेशा बनी रहेगी. आज पूरी दुनिया वातावरण को स्वच्छ करने के लिए प्रयासरत है और इस दिशा में अधिक से अधिक पौधे लगाना अत्यन्त कारगर है.
उन्होंने बताया कि इसीलिए हमने हरियाणा में पौधारोपण को बढ़ावा दिया है. इसके लिए विद्यार्थियों को प्रेरित कर उनसे 26 लाख पौधे लगवाए गए हैं. साथ ही 3 साल तक अपने-अपने पौधे की देखभाल भी विद्यार्थी करते हैं. साथ ही उन्होंने बताया की विद्यार्थी हर छह माह बाद अपने पौधे के साथ अपनी फोटो प्रस्तुत करता है तो उसे प्रोत्साहन के रूप में 50 रूपये दिए जाते हैं.
उन्होंने गार्डन की विजीटर बुक में अपने उद्गार भी व्यक्त किए. इस अवसर पर मॉरीशस के कार्यकारी राष्ट्रपति परम शिवम पिल्ले व्योपूरी, कला व संस्कृति मंत्री पृथ्वी राज सिंह रूपन भी उपस्थित रहे.