चंडीगढ़:पिछले दिनों हरियाणा में सामने आए अपराध के कुछ मामलों को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ ऐसे मामले सामने आए जिन को लेकर सवालिया निशान उठाए जाने लगे. सीएम ने कहा कि उन्होंने गृह विभाग से जानकारी मंगाई है जिसमें एक साल के अपराधों की तुलना की गई है, इसमें 20 तरह के अपराध की सूची बनाई गई है, जिसमें से 12 तरह के अपराध के मामले कम हुए हैं.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि दो घटनाएं ऐसी सामने आए जिसके बाद ये विषय आगे बढ़ा है, में कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी और करनाल के डॉक्टर विकास गुप्ता की हत्या हुई .
सीएम ने कहा कि पुलिस को कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए गए गए हैं. अभी तक प्रदेश में दो लाख सीसीटीवी कैमरा हैं, आने वाले 3 महीने में एक लाख और सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे.