चंडीगढ़: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. जिसके तहत चार राज्यों में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है. ऐसे में बीजेपी की जीत को देखते हुए देश के अलग-अलग बीजेपी कार्यालयों में जमकर जश्न मनाया जा रहा है. साथ ही बीजेपी के बड़े-बड़े दिग्गज सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दे रहे है. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहल लाल खट्टर ने भी चार राज्यों में हासिल हुई जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त (Manohar lal Statement on BJP victory in assembly elections) की है.
सीएम मनोहल लाल खट्टर ने चार राज्यों में बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा ने इन चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है और भाजपा ने 5 में से चार राज्यों में शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है और वह इस जीत को लेकर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हैं. साथ ही पंजाब के बारे में बात करते हुए सीएम मनोहल लाल ने कहा कि पंजाब में कभी भी भाजपा की सरकार नहीं रही है, बल्कि भाजपा पंजाब में अभी तक सिर्फ 23 सीटों पर ही चुनाव लड़ती आई है, लेकिन इस बार भाजपा ने 75 सीटों पर चुनाव लड़ा.
ये भी पढ़ें- चार राज्यों में बीजेपी की जीत पर रोहतक में जश्न, मनीष ग्रोवर ने पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय
उन्होंने कहा कि जब भी कोई पार्टी किसी राज्य में इतनी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ती है, तो पहली बार में ही जीत हासिल हो ऐसा संभव नहीं होता. हरियाणा में भी हमने साल 2000 के बाद अकेले चुनाव लड़ना शुरू किया था और साल 2014 में हमने हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाई. इसी तरह पंजाब में भी हमें काफी काम करना पड़ेगा, लेकिन एक दिन हम पंजाब में भी अपनी सरकार बनाने में कामयाब होंगे. बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को 89 सीटों पर जीत हासिल (punjab assembly election results 2022) हुई. वहीं, कांग्रेस को 17 सीटें मिली जबकि भाजपा के खाते में 2 सीटें गयी है. वहीं शिरोमणि अकाली दल को 4 सीटें मिली हैं. एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की. इन सबसे खास बसपा (BSP) के लिए रहा क्योंकि यहां लंबे अरसे बाद एक सीट से खाता खुला है. वहीं, तीन पर आप और एक सीट पर कांग्रेस बढ़त बनाये हुए है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP