चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को नूंह जिले में कई घंटे तक हिंदू-मुस्लिम समुदायों के लोगों के साथ विस्तार से बातचीत की. इस बातचीत के बाद अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इन दोनों बैठकों के बाद सीएम धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर काफी गंभीर दिखे. सीएम ने इस मामले में नया विधेयक लाने की बात भी कह दी.
धर्म स्वतंत्र विधेयक लाएंगे- सीएम
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में धर्म परिवर्तन और हिंदुओं का पलायन जैसी खबरों पर भी बयान दिया. सीएम ने कहा कि धर्म परिवर्तन की जो खबरें आती है. उसको लेकर धर्म स्वतंत्र विधेयक नियम लेकर आएंगे, ताकि धर्म परिवर्तन की सूरत में मजबूती और सख्ती से कार्रवाई हो सके.
धर्मादा बोर्ड का होगा गठन- सीएम
सीएम ने कहा कि हिंदू समाज की सामाजिक प्रॉपर्टी श्मशान घाट की जमीनों को लेकर विवाद होता है. उसको निपटाने के लिए धर्मादा बोर्ड बनाया जाएगा. जहां हिंदू समाज के लोग अल्पसंख्यक दर्जे में है, वहां पर इसके तहत कार्रवाई होगी.
'पुलिस तंत्र को करेंगे मजबूत'
सीएम मनोहर लाल ने कहा पुलिस तंत्र को नूंह जिले में मजबूत किया जाएगा. अवैध खनन तथा कई राज्यों से सटी सीमाओं पर स्मगलिंग को रोकना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि नूंह विकसित जिला होने जा रहा है. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तंत्र को मजबूत करना है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जब सवाल पूछा गया कि जिन्होंने मौजूदा दौर में आपसी भाई चारे को खराब करने की नापाक साजिश रची है. क्या उनकी जांच कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी? इस सवाल को सीएम ने हंसते हुए टाल दिया कि जो हुआ सो हुआ, आगे ऐसी सूरत पैदा ना हो इस पर फोकस करना है.
इसके अलावा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे के साथ-साथ उद्योग धंधे स्थापित करने की बात भी सीएम मनोहर लाल ने कही. उन्होंने यह भी कहा कि आईएमटी मानेसर में भी कई बड़े उद्योग धंधे लगेंगे.
नूंह में धर्म परिवर्तन की खबरों ने बटौरी थी सुर्खियां
कुछ दिनों पहले कोरोना संकट के बीच हरियाणा का मेवात एकदम से सुर्खियों में आ गया. कई मीडिया चैनलों और अखबारों ने ये दावा किया कि मेवात में धीरे-धीरे दलितों को धर्मपरिवर्न के लिए मजबूर किया जा रहा है. यहां बच्चियों से रेप, महिलाओं का अपहरण, दलित पुरुषों से मारपीट, उनकी बेहरमी से हत्या और धर्मपरिवर्तन जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
मेवात से धर्म परिवर्तन की खबर सुर्खियों में आने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड रिपोर्ट की. हमारी टीम मेवात पहुंची और ये जानने की कोशिश की कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है? ईटीवी भारत की टीम ने मेवात के हर उस इलाके में दौरा किया और लोगों से मुलाकात की जहां से हिंदुओं के पलायन की बातें कही जा रही थी. विस्तार से जानकारी के लिए इस रिपोर्ट को पढ़ें- क्या नूंह के गांवों से पलायन कर रहे हैं हिंदू? देखिए ईटीवी भारत की आंखे खोलने वाली पड़ताल