ETV Bharat / state

CM Manohar Lal OSD: जवाहर यादव बने सीएम मनोहर लाल के नए ओएसडी - OSD of CM Manohar Lal

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी की नियुक्ति (Chief Minister Manohar Lal OSD appointed) हो गई है. बीजेपी नेता जवाहर यादव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ओएसडी बनाया गया है. कौन हैं जवाहर यादव जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Chief Minister Manohar Lal OSD appointed
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी की नियुक्ति
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 8:18 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री के नए ओएसडी की नियुक्ति हो चुकी है. गुरुग्राम के रहने वाले जवाहर यादव को सीएम मनोहर का ओएसडी नियुक्त किया गया है. बता दें कि जवाहर यादव पहली ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें दूसरी बार सीएमओ में नियुक्ति दी गई है. इससे पहले भी वह सीएम के ओएसडी (विशेष कार्यकारी अधिकारी) रह चुके हैं.

जवाहर यादव बने सीएम मनोहर के ओएसडी: मंगलवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल ने उनकी अप्वाइंटमेंट का आदेश जारी किया. बताया यह जा रहा है कि उनकी नियुक्ति नीरज दफ्तुआर की जगह हुई है. वह भी सीएम के ओएसडी रह चुके हैं. उनके जाने के बाद ये स्थान रिक्त पड़ा था, जिसे आज संजीव कौशल के जारी आदेश के बाद एक बार फिर से इस पद पर नए सदस्य की नियुक्ति हो गई है.

Notification
नोटिफिकेशन

सीएम मनोहर लाल के काफी करीबियों में जवाहर यादव की भी गिनती होती है. ज्ञात हो कि जवाहर यादव को मनोहर लाल के हरियाणा में सीएम पद के पहले कार्यकाल में मंत्री और विधायकों का विरोध झेलना पड़ा था. इसके कारण न चाहते हुए भी उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा. हालांकि बीते दिनों हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कई नियुक्तियां की. कयास लगाया जा रहा था कि इसी क्रम में वह अपने लिए किसी ओएसडी की नियुक्ति भी कर सकते हैं. सारे कयासों पर विराम लगाते हुए मंगलवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस आदेश को जारी कर दिया.

यह भी पढ़ें-26 जनवरी से शुरू होगा कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, भूपेंद्र हुड्डा बोले- बैक गियर में चल रही है बीजेपी-जेजेपी सरकार

माना जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर ये नियुक्तियां की जा रही है. जवाहर यादव की नियुक्ति करने के पीछे उनकी राजनीति में सक्रियता को बताया जा रहा है, क्योंकि राजनीति की दृष्टि से जवाहर यादव बादशाहपुर में काफी एक्टिव नजर आए. शायद यह वजह है कि इस पद के लिए जवाहर यादव के नाम पर मुहर लगी.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री के नए ओएसडी की नियुक्ति हो चुकी है. गुरुग्राम के रहने वाले जवाहर यादव को सीएम मनोहर का ओएसडी नियुक्त किया गया है. बता दें कि जवाहर यादव पहली ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें दूसरी बार सीएमओ में नियुक्ति दी गई है. इससे पहले भी वह सीएम के ओएसडी (विशेष कार्यकारी अधिकारी) रह चुके हैं.

जवाहर यादव बने सीएम मनोहर के ओएसडी: मंगलवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल ने उनकी अप्वाइंटमेंट का आदेश जारी किया. बताया यह जा रहा है कि उनकी नियुक्ति नीरज दफ्तुआर की जगह हुई है. वह भी सीएम के ओएसडी रह चुके हैं. उनके जाने के बाद ये स्थान रिक्त पड़ा था, जिसे आज संजीव कौशल के जारी आदेश के बाद एक बार फिर से इस पद पर नए सदस्य की नियुक्ति हो गई है.

Notification
नोटिफिकेशन

सीएम मनोहर लाल के काफी करीबियों में जवाहर यादव की भी गिनती होती है. ज्ञात हो कि जवाहर यादव को मनोहर लाल के हरियाणा में सीएम पद के पहले कार्यकाल में मंत्री और विधायकों का विरोध झेलना पड़ा था. इसके कारण न चाहते हुए भी उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा. हालांकि बीते दिनों हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कई नियुक्तियां की. कयास लगाया जा रहा था कि इसी क्रम में वह अपने लिए किसी ओएसडी की नियुक्ति भी कर सकते हैं. सारे कयासों पर विराम लगाते हुए मंगलवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस आदेश को जारी कर दिया.

यह भी पढ़ें-26 जनवरी से शुरू होगा कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, भूपेंद्र हुड्डा बोले- बैक गियर में चल रही है बीजेपी-जेजेपी सरकार

माना जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर ये नियुक्तियां की जा रही है. जवाहर यादव की नियुक्ति करने के पीछे उनकी राजनीति में सक्रियता को बताया जा रहा है, क्योंकि राजनीति की दृष्टि से जवाहर यादव बादशाहपुर में काफी एक्टिव नजर आए. शायद यह वजह है कि इस पद के लिए जवाहर यादव के नाम पर मुहर लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.