ETV Bharat / state

20 फरवरी से शुरू होगा बजट सेशन, समाज के निचले वर्ग और रोजगार पर केंद्रित हो सकता है हरियाणा बजट! - Haryana budget session 2023

चंडीगढ़ में हरियाणा प्री बजट बैठक हुई. जिसमें हरियाणा बजट 2023 को (cm Manohar lal on pre budget meeting) लेकर कैबिनेट मंत्रियों के साथ मंथन किया गया. बैठक के बाद सीएम ने कहा कि पिछले सालों की योजनाएं जो चल रही हैं, उनमें से किन योजनाओं को कितना बढ़ाना है इस पर चर्चा हुई.

cm Manohar lal on pre budget meeting
20 फरवरी से शुरू होगा बजट सेशन.
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 6:02 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में प्री-बजट बैठक हुई. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कैबिनेट के सभी मंत्रियों के साथ-साथ मुख्य सचिव और तमाम प्रशासनिक सचिव भी शामिल हुए. इस बैठक में अगली बजट को लेकर मंथन हुआ और साथ ही पिछले वर्ष के बजट में की गई घोषणाओं का भी मूल्यांकन किया गया. वहीं, प्री बजट बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह प्रदेश का पहला अमृत काल का बजट होगा. सरकार आर्थिक सीमाओं को ध्यान में रखकर बजट बनाएगी. वहीं उन्होंने बैठक में कहा कि अंतोदय की भावना को ध्यान में रखकर बजट बनेगा. यानी बैठक में साफ तौर पर मुख्यमंत्री ने संकेत दिया है, कि इस बार का बजट समाज के निचले तबके के उत्थान के लिए होगा.

बैठक के बाद सीएम ने दी जानकारी: वहीं, बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, इस महीने केंद्र का बजट एक फरवरी को आया और 20 फरवरी को हरियाणा बजट सत्र शुरू होगा. बैठक में विभिन्न विभागों सचिव और मंत्रिमंडल के साथी बैठे थे. पिछले सालों की योजना जो चल रही है, किसको कितना बढ़ाना है इस पर चर्चा हुई. लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं होता. उन्होंने कहा कि 20 फरवरी तक सब सुझाव आ जाएंगे.

बजट से पहले बैठक का दौर जारी: साथ ही उन्होंने जानकारी दी की कल यानी बुधवार, 8 फरवरी को हमारी सांसदों के साथ भी बैठक है. केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है, जिसमें मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिंग कॉलेज भी एसोसिएट किये जाएंगे. उसी तर्ज पर हरियाणा में 6 मेडिकल कॉलेज है, उनमें भी नर्सिंग कॉलेज बनाये जाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में जो योजनाएं हैं हम उनका लाभ लेंगे.

20 फरवरी से शुरू होगा हरियाणा बजट सेशन: उन्होंने कहा कि 20 तारीख से हरियाणा का बजट से शुरू होगा और बीएसी की बैठक में तय होगा. उन्होंने कहा कि गरीब के हित का बजट पेश किया जाएगा. हर वर्ग के लिए हर विभाग में योजनाए बनाई जा रही है. केंद्र से ज्यादा से ज्यादा सहायता लेकर एक अच्छा समाजहित का बजट पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में आरआरटीएस के 3600 करोड़ का सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा को होगा. वेस्ट टू वेल्थ के संयंत्र लगाकर भी सरकार आगे बढ़ेगी. सीएम ने कहा कि गरीब और वंचितों के लिए बजट हो इस पर सरकार काम कर रही है. अंत्योदय की भावना से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ पहुंचे, इसको ध्यान में रखकर बजट बनाया जाएगा.

14 फरवरी को हरियाणा आएंगे अमित शाह: कांग्रेस पार्टी द्वारा संसद की कार्रवाई नहीं चलने देने और राहुल गांधी द्वारा आज किए गए सरकार पर हमले के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में किसी व्यवस्था को रोकना सही नहीं है. अमित शाह के हरियाणा दौरे पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री 14 फरवरी को करनाल आएंगे. वहीं, सहकारिता विभाग का भी एक कार्यक्रम रखा गया है उसमे भी अमित शाह शिरकत करेंगे.

बैठक से पहले बोले परिवहन मंत्री और कृषि मंत्री: बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल में कहा कि इस बार लोकसभा की तर्ज पर बजट सत्र दो हिस्सों में होगा. जेपी दलाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा बजट दिया जाए. तो हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बैठक से पहले कहा कि आज बजट को लेकर सुझाव मांगे जा रहे हैं, इसमें अपने विभागों से जुड़े सुझाव देंगे. वे नई बसों को खरीदने का भी प्रावधान बना कर लाए हैं.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Targets PM Modi: 'पहले मोदी जी अडाणी के विमान में यात्रा करते थे, अब अडाणी मोदी जी के विमान में यात्रा करते हैं'

हरियाणा पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली की प्रतिक्रिया: प्री बजट बैठक से पहले पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा था कि बैठक में सभी लोग मिलकर सुझाव देंगे, ताकि अच्छा बजट तैयार किया जा सके. उन्होंने कहा कि वे अपने विभाग के लिए ज्यादा से ज्यादा बजट की मांग रखेंगे. ताकि सभी काम करवाए जा सके. सरपंचों द्वारा विधायकों के घरों का घेराव करने की बात पर उन्होंने कहा कि सरपंच काम पर लगे हुए हैं. अपने विभाग के बजट को बढ़ाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम तैयारी करके आए हैं.

प्री बजट बैठक में मौजूद रहे ये नेता: बैठक में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, सहकारिता मंत्री बनवारीलाल, राज्य मंत्री अनूप धानक, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, महिला विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता, पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली सहित वित्त विभाग के अधिकारी मौजूद.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्री बजट बैठक, मंत्रियों और अधिकारियों से मांगे सुझाव

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में प्री-बजट बैठक हुई. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कैबिनेट के सभी मंत्रियों के साथ-साथ मुख्य सचिव और तमाम प्रशासनिक सचिव भी शामिल हुए. इस बैठक में अगली बजट को लेकर मंथन हुआ और साथ ही पिछले वर्ष के बजट में की गई घोषणाओं का भी मूल्यांकन किया गया. वहीं, प्री बजट बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह प्रदेश का पहला अमृत काल का बजट होगा. सरकार आर्थिक सीमाओं को ध्यान में रखकर बजट बनाएगी. वहीं उन्होंने बैठक में कहा कि अंतोदय की भावना को ध्यान में रखकर बजट बनेगा. यानी बैठक में साफ तौर पर मुख्यमंत्री ने संकेत दिया है, कि इस बार का बजट समाज के निचले तबके के उत्थान के लिए होगा.

बैठक के बाद सीएम ने दी जानकारी: वहीं, बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, इस महीने केंद्र का बजट एक फरवरी को आया और 20 फरवरी को हरियाणा बजट सत्र शुरू होगा. बैठक में विभिन्न विभागों सचिव और मंत्रिमंडल के साथी बैठे थे. पिछले सालों की योजना जो चल रही है, किसको कितना बढ़ाना है इस पर चर्चा हुई. लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं होता. उन्होंने कहा कि 20 फरवरी तक सब सुझाव आ जाएंगे.

बजट से पहले बैठक का दौर जारी: साथ ही उन्होंने जानकारी दी की कल यानी बुधवार, 8 फरवरी को हमारी सांसदों के साथ भी बैठक है. केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है, जिसमें मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिंग कॉलेज भी एसोसिएट किये जाएंगे. उसी तर्ज पर हरियाणा में 6 मेडिकल कॉलेज है, उनमें भी नर्सिंग कॉलेज बनाये जाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में जो योजनाएं हैं हम उनका लाभ लेंगे.

20 फरवरी से शुरू होगा हरियाणा बजट सेशन: उन्होंने कहा कि 20 तारीख से हरियाणा का बजट से शुरू होगा और बीएसी की बैठक में तय होगा. उन्होंने कहा कि गरीब के हित का बजट पेश किया जाएगा. हर वर्ग के लिए हर विभाग में योजनाए बनाई जा रही है. केंद्र से ज्यादा से ज्यादा सहायता लेकर एक अच्छा समाजहित का बजट पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में आरआरटीएस के 3600 करोड़ का सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा को होगा. वेस्ट टू वेल्थ के संयंत्र लगाकर भी सरकार आगे बढ़ेगी. सीएम ने कहा कि गरीब और वंचितों के लिए बजट हो इस पर सरकार काम कर रही है. अंत्योदय की भावना से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ पहुंचे, इसको ध्यान में रखकर बजट बनाया जाएगा.

14 फरवरी को हरियाणा आएंगे अमित शाह: कांग्रेस पार्टी द्वारा संसद की कार्रवाई नहीं चलने देने और राहुल गांधी द्वारा आज किए गए सरकार पर हमले के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में किसी व्यवस्था को रोकना सही नहीं है. अमित शाह के हरियाणा दौरे पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री 14 फरवरी को करनाल आएंगे. वहीं, सहकारिता विभाग का भी एक कार्यक्रम रखा गया है उसमे भी अमित शाह शिरकत करेंगे.

बैठक से पहले बोले परिवहन मंत्री और कृषि मंत्री: बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल में कहा कि इस बार लोकसभा की तर्ज पर बजट सत्र दो हिस्सों में होगा. जेपी दलाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा बजट दिया जाए. तो हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बैठक से पहले कहा कि आज बजट को लेकर सुझाव मांगे जा रहे हैं, इसमें अपने विभागों से जुड़े सुझाव देंगे. वे नई बसों को खरीदने का भी प्रावधान बना कर लाए हैं.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Targets PM Modi: 'पहले मोदी जी अडाणी के विमान में यात्रा करते थे, अब अडाणी मोदी जी के विमान में यात्रा करते हैं'

हरियाणा पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली की प्रतिक्रिया: प्री बजट बैठक से पहले पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा था कि बैठक में सभी लोग मिलकर सुझाव देंगे, ताकि अच्छा बजट तैयार किया जा सके. उन्होंने कहा कि वे अपने विभाग के लिए ज्यादा से ज्यादा बजट की मांग रखेंगे. ताकि सभी काम करवाए जा सके. सरपंचों द्वारा विधायकों के घरों का घेराव करने की बात पर उन्होंने कहा कि सरपंच काम पर लगे हुए हैं. अपने विभाग के बजट को बढ़ाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम तैयारी करके आए हैं.

प्री बजट बैठक में मौजूद रहे ये नेता: बैठक में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, सहकारिता मंत्री बनवारीलाल, राज्य मंत्री अनूप धानक, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, महिला विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता, पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली सहित वित्त विभाग के अधिकारी मौजूद.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्री बजट बैठक, मंत्रियों और अधिकारियों से मांगे सुझाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.