ETV Bharat / state

26 अक्टूबर को मनोहर लाल ले सकते हैं सीएम पद की शपथ- सूत्र

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, सीएम मनोहर लाल कल चंडीगढ़ स्थित राजभवन में दोपहर 12 बजे शपथ लेगें. बीजेपी को 7 निर्दलीय और HLP के गोपाल कांडा ने भी समर्थन दिया है.

cm manohar lal oath ceremony
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 6:47 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतगणना की प्रक्रिया भी पूरी हो गई. मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पेंच अब सरकार बनाने पर फंसा है. किसी भी राजनीतिक दल के पास इस समय पूर्ण बहुमत नहीं है. वहीं इसी बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये आ रही है कि सीएम मनोहर लाल 26 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं.

खबर है कि 5 बीजेपी के बागी निर्दलीय जीतकर आए विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है. निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद, रणजीत सिंह और हलोपा के गोपाल कांडा का भी समर्थन बीजेपी को मिला है.

ये भी पढ़ें:-करनाल से दूसरी बार विधायक बने मनोहर लाल, त्रिलोचन सिंह को 52 हजार वोटों से हराया

चंडीगढ़ में 26 अक्टूबर 2019 को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जा सकता है. बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मनोहर लाल खट्टर शपथ ले सकते हैं.

निर्मला सीतारमण और अरुण सिंह बनाए गए पर्यवेक्षक

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह को हरियाणा में पार्टी की विधायक दल का नेता चुने जाने के लिए बुलाई गई बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता के चुनाव के दौरान दोनों नेता मौजूद रहेंगे.

त्रिशंकु विधानसभा
90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को कुल 40, कांग्रेस को 31, हरियाणा की नव निर्मित पार्टी जेजेपी को 10 सीट मिली हैं. इसके अलावा निर्दलीयों ने 7 सीट पर जीत हासिल की है. वहीं हरियाणा की पुरानी पार्टी और चौधरी देवीलाल की विरासत कही जाने वाली इनेलो इस बार के चुनाव में मात्र 1 सीट पर ही सिमट कर रह गई. वहीं हरियाणा लोकहित पार्टी को भी 1 सीट मिली है.

52 हजार वोट से जीते मनोहर लाल खट्टर
सीएम खट्टर ने नजदीकी प्रतिद्वन्दी कांग्रेस के त्रिलोचन सिंह को 52 हजार वोट से हराया है. खट्टर को 79,906 जबकि कांग्रेस के त्रिलोचन सिंह को 34,178 वोट मिले. जेजेपी ने यहां से तेज बहादुर यादव को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वो जमानत तक नहीं बचा सके. उनको 3192 वोट मिले. मनोहर लाल ने 2014 में भी करनाल विधानसभा सीट पर 63,773 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतगणना की प्रक्रिया भी पूरी हो गई. मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पेंच अब सरकार बनाने पर फंसा है. किसी भी राजनीतिक दल के पास इस समय पूर्ण बहुमत नहीं है. वहीं इसी बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये आ रही है कि सीएम मनोहर लाल 26 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं.

खबर है कि 5 बीजेपी के बागी निर्दलीय जीतकर आए विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है. निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद, रणजीत सिंह और हलोपा के गोपाल कांडा का भी समर्थन बीजेपी को मिला है.

ये भी पढ़ें:-करनाल से दूसरी बार विधायक बने मनोहर लाल, त्रिलोचन सिंह को 52 हजार वोटों से हराया

चंडीगढ़ में 26 अक्टूबर 2019 को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जा सकता है. बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मनोहर लाल खट्टर शपथ ले सकते हैं.

निर्मला सीतारमण और अरुण सिंह बनाए गए पर्यवेक्षक

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह को हरियाणा में पार्टी की विधायक दल का नेता चुने जाने के लिए बुलाई गई बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता के चुनाव के दौरान दोनों नेता मौजूद रहेंगे.

त्रिशंकु विधानसभा
90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को कुल 40, कांग्रेस को 31, हरियाणा की नव निर्मित पार्टी जेजेपी को 10 सीट मिली हैं. इसके अलावा निर्दलीयों ने 7 सीट पर जीत हासिल की है. वहीं हरियाणा की पुरानी पार्टी और चौधरी देवीलाल की विरासत कही जाने वाली इनेलो इस बार के चुनाव में मात्र 1 सीट पर ही सिमट कर रह गई. वहीं हरियाणा लोकहित पार्टी को भी 1 सीट मिली है.

52 हजार वोट से जीते मनोहर लाल खट्टर
सीएम खट्टर ने नजदीकी प्रतिद्वन्दी कांग्रेस के त्रिलोचन सिंह को 52 हजार वोट से हराया है. खट्टर को 79,906 जबकि कांग्रेस के त्रिलोचन सिंह को 34,178 वोट मिले. जेजेपी ने यहां से तेज बहादुर यादव को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वो जमानत तक नहीं बचा सके. उनको 3192 वोट मिले. मनोहर लाल ने 2014 में भी करनाल विधानसभा सीट पर 63,773 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी.

Intro:फतेहाबाद कि टोहाना सीट से जजपा के उम्मीदवार देवेंद्र बबली ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को दी बुरी तरह से पटखनी, 52302 वोटों से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को हराया, प्रदेश में हार का बताया जा रहा है यह सबसे बड़ा मार्जन, मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र बबली ने कहा सुभाष बराला को करना चाहिए आत्ममंथन, बबली का कहना उन्होंने की है जनता की सेवा इसलिए मिला इतना बड़ा बहुमतBody:फतेहाबाद कि टोहाना सीट पर जजपा के उम्मीदवार देवेंद्र बबली ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को काफी बड़े मार्जन से हरा दिया। देवेंद्र बबली ने सुभाष बराला को करीब 52302 वोटों से हराकर पूरी तरह से पटखनी दी। हरियाणा प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान यह हार का सबसे बड़ा मार्जन भी बताया जा रहा है। मीडिया से बातचीत करते हुए देवेंद्र बबली ने कहा कि सुभाष बराला को इस हार पर आत्ममंथन करने की जरूरत है। देवेंद्र बबली ने कहा कि वह जनता के बीच रहे और जनता की सेवा की इसलिए जनता ने उन्हें यह भारी बहुमत दिया है। देवेंद्र बबली का कहना था कि सुभाष बराला जनता के बीच रहने में नाकामयाब रहे हैं। देवेंद्र बबली ने कहा कि उनकी लड़ाई अन्याय के प्रति न्याय की लड़ाई थी, झूठ के प्रति सच की लड़ाई थी और गुंडागर्दी के प्रति अमन-चैन की लड़ाई थी। उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करेंगे यही उनका मुख्य उद्देश्य है।
बाईट- टोहाना से जीत दर्ज करने वाले जजपा के उम्मीदवार देवेंद्र बबलीConclusion:
Last Updated : Oct 25, 2019, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.