चंडीगढ़: अभी तक शहरी इलाकों में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने ग्रामीण इलाकों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. ग्रमीण इलाकों में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किछ जरूरी दिशा निर्देश अधिकारियों को जारी किए हैं. मुख्यमंत्री ने अंतिम व्यक्ति तक कोरोना टेस्टिंग करने के आदेश दिए हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग के लिए 8 हजार टीमें बनाने के लिए कहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पंचायत विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आदेश दिए हैं ग्रामीण इलाकों पर भी फोकस किया जाए और वहां किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए.
ये भी पढ़ें: 'हौसला बढ़ाने की बजाए कोरोना मरीजों का मनोबल गिरा रही है कांग्रेस'
मुख्यमंत्री ने बैठक में ग्रामीण इलाकों में कोरोना टेस्टिंग के लिए हर घर तक पहुंचने के आदेश दिए हैं. अधिकारियों के आदेश दिए गए हैं कि आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मिलाकर टीमें बनाई जाए जिनमें ट्रेनी डॉक्टर्स भी शामिल हो. गांव में ही धर्मशाला, सरकारी स्कूलों या आयुष केंद्रों को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील करने के लिए कहा गया है. इसके इलावा मुख्यमंत्री ने हर मरीज को अलग शौचालय उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए है.