ETV Bharat / state

तेजी से पूरा करें प्रदेश में गांवों को लालडोरा मुक्त करने का काम- मुख्यमंत्री - राजस्व विभाग की बैठक में मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने प्रदेशभर के गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में सोमवार को मुख्यमंत्री ने हरियाणा के राजस्व विभाग व सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों की बैठक ली.

haryana lal dora
Manohar Lal Khattar
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 8:06 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने सोमवार को हरियाणा के राजस्व विभाग व सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे. बैठक में सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने लाल डोरे (haryana lal dora) को समाप्त करके संपत्ति के मालिक को उसका असल अधिकार दिलाया है. हरियाणा की इस योजना की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है. उन्होंने इस योजना को पूरे देश में स्वामित्व योजना नाम से लागू करवाया है. इस योजना का बहुत बड़ा लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिल रहा है.

सीएम खट्टर ने कहा कि भविष्य में ग्रामीण अपनी प्रॉपर्टी पर ऋण लेकर कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के 6042 गांवों में अभी तक ड्रोन से मैपिंग का काम पूरा हो चुका है. कुछ गांव अभी शेष बचे हैं, इनमें भी जल्द से जल्द ड्रोन मैपिंग का काम पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मैपिंग के बाद सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा तैयार किए जा रहे नक्शों में भी तेजी लाई जाए.

ये भी पढ़ें- सत्र से एक दिन पहले बुलाई जा सकती है BAC की बैठक- ज्ञान चंद गुप्ता

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक 6309 गांवों में 11 लाख 65 हजार 593 प्रॉपर्टी कॉर्ड बनाए जा चुके हैं. रोहतक, करनाल, कुरुक्षेत्र और महेंद्रगढ़ में 1 लाख से ज्यादा प्रॉपर्टी कॉर्ड बनाए गए हैं. जहां-जहां काम पूरा हो चुका है, वहां प्रॉपर्टी कॉर्ड दिए जाने के कार्य में भी तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मसावी व शजरा के रिकॉर्ड को भी डिजिटाइज किया जाएगा. इससे भविष्य में जमीनों के नक्शे तैयार करने में आसानी आएगी. कपड़े पर अंकित शजरा के रिकॉर्ड को स्कैन करने का काम कुछ जिलों में पूरा हो चुका है, बाकी जिलों में इस कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने सोमवार को हरियाणा के राजस्व विभाग व सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे. बैठक में सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने लाल डोरे (haryana lal dora) को समाप्त करके संपत्ति के मालिक को उसका असल अधिकार दिलाया है. हरियाणा की इस योजना की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है. उन्होंने इस योजना को पूरे देश में स्वामित्व योजना नाम से लागू करवाया है. इस योजना का बहुत बड़ा लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिल रहा है.

सीएम खट्टर ने कहा कि भविष्य में ग्रामीण अपनी प्रॉपर्टी पर ऋण लेकर कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के 6042 गांवों में अभी तक ड्रोन से मैपिंग का काम पूरा हो चुका है. कुछ गांव अभी शेष बचे हैं, इनमें भी जल्द से जल्द ड्रोन मैपिंग का काम पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मैपिंग के बाद सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा तैयार किए जा रहे नक्शों में भी तेजी लाई जाए.

ये भी पढ़ें- सत्र से एक दिन पहले बुलाई जा सकती है BAC की बैठक- ज्ञान चंद गुप्ता

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक 6309 गांवों में 11 लाख 65 हजार 593 प्रॉपर्टी कॉर्ड बनाए जा चुके हैं. रोहतक, करनाल, कुरुक्षेत्र और महेंद्रगढ़ में 1 लाख से ज्यादा प्रॉपर्टी कॉर्ड बनाए गए हैं. जहां-जहां काम पूरा हो चुका है, वहां प्रॉपर्टी कॉर्ड दिए जाने के कार्य में भी तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मसावी व शजरा के रिकॉर्ड को भी डिजिटाइज किया जाएगा. इससे भविष्य में जमीनों के नक्शे तैयार करने में आसानी आएगी. कपड़े पर अंकित शजरा के रिकॉर्ड को स्कैन करने का काम कुछ जिलों में पूरा हो चुका है, बाकी जिलों में इस कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 6, 2021, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.