चंडीगढ़/नई दिल्ली: शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (manohar lal khattar) ने दिल्ली में हरियाणा के बीजेपी सांसदों के साथ बैठक (haryana bjp mp meeting) की. ये बैठक केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के निवास स्थान पर हुई. इस बैठक में हरियाणा से बीजेपी के तमाम सांसद मौजूद रहे. बैठक में हरियाणा भाजपा प्रमुख ओपी धनखड़ और संगठन सचिव रविंदर राजू भी मौजूद थे. इस बैठक में चंडीगढ़, एसवाईएल व पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक के बाद हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक में चर्चा की गई. 14 अप्रैल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुग्राम में बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे, उसको लेकर भी चर्चा की गई. आज अच्छे माहौल में बैठक में चर्चा की गई. धनखड़ ने कहा कि चंडीगढ़ हरियाणा का है, इस पर कोई विचार करने की बात नहीं है. आम आदमी पार्टी ध्यान भटकाने के लिए यह मुद्दा उठा रही है. आम आदमी पार्टी में चुनाव में किए गए वादे पूरे करने की क्षमता नहीं है. आप सरकार केंद्र सरकार से पैसे मांग रही है, वादे पूरा करने के लिए. आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा में जमानत जब्त हुई है.
ये भी पढ़ें- गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर पानीपत में होगा राज्य स्तरीय समारोह, सीएम ने पोस्टर का किया लोकार्पण
उन्होंने बताया कि भीमराव अंबेडकर की जयंती को 4000 बूथों पर मनाया जाएगा. निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की पूरी तैयारी है. वहीं बैठक के बाद हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि आज की बैठक में सांसदों के क्षेत्र में डेवलपमेंट को लेकर हुई चर्चा. अपने-अपने क्षेत्र के मसले सांसदों ने मुख्यमंत्री के सामने उठाए. नए काम कराने हो या पुराने काम पूरे कराने हो, प्रशासनिक व्यवस्था सहित तमाम मसलों को लेकर आज की बैठक में चर्चा हुई. सरकार और संगठन में तालमेल को लेकर भी चर्चा की गई.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP