ETV Bharat / state

सीआईडी विवाद पर सीएम का बयान, कहा- टेक्निकल बात है जिसे बैठकर सुलझा लिया जाएगा - Haryana assembly session

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीआईडी को लेकर मची खींचतान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ये कोई विवाद नहीं है. टेक्निकल बात है जिसे बैठकर सुलझा लिया जाएगा.

cm manohar lal khattar comment on cid dispute
मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 4:30 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा ने 126वां संविधान संशोधन बिल को पास कर दिया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के बाद अब हरियाणा सरकार द्वारा भी संशोधित एससी/एसटी एक्ट पर मोहर लग गई है.

'सीआईडी कोई विवाद नहीं'

मुख्यमंत्री का विधानसभा सत्र के बाद इसकी जानकारी दी. वहीं उन्होंने सीआईडी पर मीडिया के सवालों के जबाव देते हुए कहा कि ये कोई विवाद नहीं है मैं पहले भी कह चुका हूं टेक्निकल बात है जिसे बैठकर सुलझा लिया जाएगा.

सीआईडी विवाद पर सीएम का बयान, देखें वीडियो

जनसंख्या कंट्रोल क्या बोले सीएम

संघ प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या कानून पर बयान पर सीएम ने कहा उनकी अपनी राय है देश हित मे विचार करते है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अक्सर देश हित मे विचार करता है. ये चर्चा का विचार है, प्रबुध लोग मिलकर बैठेंगे, तभी कानून बनता है जब सबकी सहमति बन जाए.

बलराज कुंडू पर क्या बोले सीएम
निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की तरफ से उन पर हुई FIR पर दबाव बनाने की बात कहने पर सीएम ने कहा हम किसी पर दबाव नहीं बनाते और किसी का दबाव सहन नहीं करते. यदि किसी व्यक्ति ने किसी के खिलाफ शिकायत दी है तो उस पर कार्रवाई होती है और ये राजनीति से प्रेरित नहीं बल्कि दो व्यक्ति के लेनदेन का मामला है. पुलिस को एफिडेविट दिया गया जिस पर नियमों के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई की है. कुंडू के समर्थन वापस लेने के बयान पर सीएम ने कहा कुछ भी कहेंगे इसका जवाब वो ही देगे , हम किसी पर दबाव नहीं डालते.
'126वां संशोधन हुआ'
सीएम ने विधानसभा के विशेष सत्र पर कहा कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था जिसमें 126वां संसोधन रिजेर्वशन को 10 साल के लिए बढ़ाया है. बिल के रेटिफिकेशन के लिए था जिसे हमने सर्वसम्मति से रेटिफाई कर दिया है. इसके बाद 2 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है जो कल से शुरू होगा.

'राज्य सीएए लागू करने से इनकार नहीं कर सकते'
सीएए पर पंजाब की तरफ से पास किए बिल पर सीएम ने कहा कि कई बड़े लोग कह चुके हैं, कपिल सिब्बल ने भी कहा है कि राष्ट्रपति की मोहर लगाने के बाद सभी प्रदेशों को कानून लागू करना अनिवार्यता हो जाती है. किसी प्रदेश को संविधान के तहत किसी तरह की छूट नहीं है.

आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा ने 126वां संविधान संशोधन बिल को पास कर दिया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के बाद अब हरियाणा सरकार द्वारा भी संशोधित एससी/एसटी एक्ट पर मोहर लग गई है. अब हरियाणा के 17 विधानसभा क्षेत्रों तथा दो लोकसभा क्षेत्रों में अगले दस साल के लिए आरक्षण लागू हो गया है.

ये भी पढ़ें- CAA पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का बयान, कहा-कानून को लागू करने से कोई भी राज्य नहीं कर सकता इनकार

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा ने 126वां संविधान संशोधन बिल को पास कर दिया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के बाद अब हरियाणा सरकार द्वारा भी संशोधित एससी/एसटी एक्ट पर मोहर लग गई है.

'सीआईडी कोई विवाद नहीं'

मुख्यमंत्री का विधानसभा सत्र के बाद इसकी जानकारी दी. वहीं उन्होंने सीआईडी पर मीडिया के सवालों के जबाव देते हुए कहा कि ये कोई विवाद नहीं है मैं पहले भी कह चुका हूं टेक्निकल बात है जिसे बैठकर सुलझा लिया जाएगा.

सीआईडी विवाद पर सीएम का बयान, देखें वीडियो

जनसंख्या कंट्रोल क्या बोले सीएम

संघ प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या कानून पर बयान पर सीएम ने कहा उनकी अपनी राय है देश हित मे विचार करते है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अक्सर देश हित मे विचार करता है. ये चर्चा का विचार है, प्रबुध लोग मिलकर बैठेंगे, तभी कानून बनता है जब सबकी सहमति बन जाए.

बलराज कुंडू पर क्या बोले सीएम
निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की तरफ से उन पर हुई FIR पर दबाव बनाने की बात कहने पर सीएम ने कहा हम किसी पर दबाव नहीं बनाते और किसी का दबाव सहन नहीं करते. यदि किसी व्यक्ति ने किसी के खिलाफ शिकायत दी है तो उस पर कार्रवाई होती है और ये राजनीति से प्रेरित नहीं बल्कि दो व्यक्ति के लेनदेन का मामला है. पुलिस को एफिडेविट दिया गया जिस पर नियमों के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई की है. कुंडू के समर्थन वापस लेने के बयान पर सीएम ने कहा कुछ भी कहेंगे इसका जवाब वो ही देगे , हम किसी पर दबाव नहीं डालते.
'126वां संशोधन हुआ'
सीएम ने विधानसभा के विशेष सत्र पर कहा कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था जिसमें 126वां संसोधन रिजेर्वशन को 10 साल के लिए बढ़ाया है. बिल के रेटिफिकेशन के लिए था जिसे हमने सर्वसम्मति से रेटिफाई कर दिया है. इसके बाद 2 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है जो कल से शुरू होगा.

'राज्य सीएए लागू करने से इनकार नहीं कर सकते'
सीएए पर पंजाब की तरफ से पास किए बिल पर सीएम ने कहा कि कई बड़े लोग कह चुके हैं, कपिल सिब्बल ने भी कहा है कि राष्ट्रपति की मोहर लगाने के बाद सभी प्रदेशों को कानून लागू करना अनिवार्यता हो जाती है. किसी प्रदेश को संविधान के तहत किसी तरह की छूट नहीं है.

आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा ने 126वां संविधान संशोधन बिल को पास कर दिया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के बाद अब हरियाणा सरकार द्वारा भी संशोधित एससी/एसटी एक्ट पर मोहर लग गई है. अब हरियाणा के 17 विधानसभा क्षेत्रों तथा दो लोकसभा क्षेत्रों में अगले दस साल के लिए आरक्षण लागू हो गया है.

ये भी पढ़ें- CAA पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का बयान, कहा-कानून को लागू करने से कोई भी राज्य नहीं कर सकता इनकार

Intro:कृपया ध्यान दें - खबर फीड रूम में कैप्चर करवाई गई है ।


एंकर -
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) के प्रमुख मोहन भागवत की तरफ से जनसंख्या कंट्रोल को लेकर दिए गए बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा की मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनकी अपनी राय है ।हालांकि मुख्यमंत्री ये भी कहते नजर आए की आरएसएस देश के हित मे विचार रखता है । ये विचार है जिसपर प्रबुद्ध लोग मिलकर चर्चा करेंगे तो तभी कानून बनता है जब उसपर आपसी सहमति बन जाती है । सीआईडी विवाद पर सीएम ने कहा की है यह कोई विवाद नहीं है मैं पहले भी कह चुका हूं टेक्निकल बात है जिसे बैठकर सुलझा लिया जाएगा । निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की तरफ से उनपर हुई FIR पर दबाव बनाने की बात कहने ओर सीएम ने कहा हम किसी पर दबाव नही बनाते और किसी का दबाव सहन नही करते । यदि किसी व्यक्ति ने किसी के खिलाफ शिकायत दी है तो उस पर कार्यवाही होती है और यह राजनीति से प्रेरित नहीं बल्कि दो व्यक्ति के लेनदेन का मामला है । पुलिस को एफिडेविट दिया गया जिसपर नियमो के अनुसार पुलिस ने कार्यवाही की है । बलराज कुंडू के समर्थन को लेकर आ रहे बयान पर सीएम ने कहा कि जो भी उन्होंने कहा है वो ही बता सकते है । Body:एंकर -
सीएम ने विधानसभा के विशेष सत्र के बाद कहा कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था जिसमे 126 वां संसोधन रिजेर्वशन को 10 वर्ष के लिए बढ़ाया है । बिल के रेटिफिकेशन के लिए था जिसे हमने रेटिफाई हमने सर्वसम्मति से कर दिया है । इसके बाद 2 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है जो कल से शुरू होगा ।
बाइट - मनोहर लाल , मुख्यमंत्री हरियाणा
वीओ -
भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष के चुनाव पर सीएम का बयान कहा चुनाव अधिकारी विधिवत घोषणा करेंगे ।
जब घोषणा होगी उस समय पता लग जायेगा ।
बाइट - मनोहर लाल , मुख्यमंत्री हरियाणा
वीओ -
संघ प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या कानून पर बयान पर सीएम ने कहा उनकी अपनी राय है देश हित मे विचार करते है राष्टीय स्वयं सेवक संघ अक्सर देश हित मे विचार करता है । ये चर्चा का विचार है , प्रबुधलोग जन लोग है सब मिलकर बैठेंगे , तभी कानून बनता है जब सबकी सहमति बन जाये । बलराज कुंडू के मामले पर सीएम ने कहा कि हम दबाव नही डालते न झेलते है , एक एफिडेविट दिया गया था पुलिस का काम है उसके आधार ओर एफिडेविट पर मामला दर्ज करना । सीएम ने कहा दो लोगो के बीच प्राइवेट मामला है । कुंडू के समर्थन वापस लेने के बयान पर सीएम ने कहा कुछ भी कहेंगे इसका जवाब वो ही देगे , हम किसी पर दबाव नही डालते
Conclusion:वीओ -
सीएए पर पंजाब की तरफ से पास किये बिल पर सीएम ने सीएम ने कहा कानून बन जाता है । सीएम ने कहा की कई बड़े लोग कह चुके है , कपिल सिब्बल ने भी कहा है कि राष्टपति की मोहर लगाने के बाद सभी प्रदेशो को लागू करना अनिवार्यता हो जाती है । किसी प्रदेश को सविधान के तहत किसी तरह की छूट नही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.