चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर वन्य जीव सप्ताह में हरियाणा के सभी चिड़ियाघरों में विजिटर एंट्री मुफ्त (visitor entry free in zoos in haryana) कर दी गई है. इस दौरान कोई भी व्यक्ति निशुल्क प्रवेश कर सकता है. इसके अतिरिक्त 2 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक वन्य जीव सप्ताह के दौरान ज्यादा से ज्यादा बच्चों को चिड़ियाघरों को दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
बता दें कि प्रदेश के साथ-साथ देशभर में वन्य जीव सप्ताह (wildlife week in haryana) मनाया जा रहा है. वन्य जीवों को संरक्षित करने के लिए आम लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाने के लिए ये वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है. इसके चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी, रोहतक और पिपली में स्थित सभी तीनों चिड़ियाघरों में हर व्यक्ति का प्रवेश निशुल्क कर दिया है.
यमुनानगर के छछरौली में वन्य जीव सप्ताह का मुख्य कार्यक्रम 6 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा के वन मंत्री कंवरपाल रहेंगे. इस सप्ताह के दौरान लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने और वन्य जीवों को संरक्षित करने के लिए जागरूक किया जाएगा. वन्य जीव सप्ताह में बच्चों को वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए हर जिले में वन्य जीवों से जुड़े विषयों पर पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
इन प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा. वहीं यमुनानगर जिले में अव्वल आने वाले बच्चों को छछरौली में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. वन्य जीव सप्ताह के अवसर पर यमुनानगर के छछरौली में आयोजन स्थल पर वन्य जीवों से जुड़ी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा. इस प्रदर्शनी में तस्वीरें, पेटिंग व डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की जाएंगी.