चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने जन समस्याओं और शिकायतें सुनने के लिए मंत्रियों को आवंटित जिलों में एक बार फिर फेरबदल किया है. इसकी अधिसूचना भी सरकार की तरफ से जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री प्रदेश में जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़े जिले फरीदाबाद के प्रभारी बने हैं. इससे पहले सीएम मनोहर लाल गुरुग्राम जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के प्रभारी थे.
मुख्य सचिव कार्यालय के शिकायत विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल अब फरीदाबाद जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. वहीं पहले फरीदाबाद जिला देख रहे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अब रोहतक जिले में जिला कष्ट निवारण समिति की अध्यक्षता करेंगे. इसके साथ ही गृह मंत्री अनिल विज को हिसार जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके पास इससे पहले सिरसा जिला का प्रभार दिया गया था.
पढ़ें : हरियाणा में बिछी चुनावी बिसात! इनेलो कांग्रेस से भी गठबंधन को तैयार, जानें क्या बन रहे सियासी समीकरण
इसके साथ ही जूनियर महिला कोच के शारीरिक शोषण के आरोपों से घिरे मुद्रण एवं लेखन सामग्री राज्य मंत्री संदीप सिंह अब फतेहाबाद और कैथल जिलों की जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में यहां लोगों की शिकायतें सुनकर उनका निष्तारण करेंगे. हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर पानीपत, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सोनीपत, ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह, महेंद्रगढ़ और जींद जिले की जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल को गुरुग्राम और सिरसा जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं पलवल और अंबाला जिले की कमान सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल को सौंपी गई है.इसी कड़ी में सैनिक और अर्धसैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव अब पंचकूला और झज्जर, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा अब यमुनानगर और श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक अब चरखी दादरी और रेवाड़ी जिलों की जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
वहीं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता अब करनाल के साथ ही कुरुक्षेत्र जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे वहीं विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली अब भिवानी और नूंह जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.