चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समस्त प्रदेश व देशवासियों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा व विश्वकर्मा पूजन की शुभकामनाएं दी हैं और सभी के उज्ज्वल, शानदार एवं समृद्ध भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि धनतेरस से दिवाली महापर्व की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस पर आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा होती है. उन्होंने कहा कि दिवाली त्यौहार सबके लिए खुशहाली व सम्पन्नता लेकर आए. दिवाली अशान्ति पर शांति, बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है.
मनोहर लाल ने कहा कि दीपावली का पावन पर्व मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन की याद दिलाता है. इस दिन भगवान श्रीराम चैदह वर्ष के वनवास एवं लंका विजय के उपरान्त अयोध्या लौटे थे. इसी खुशी में यह रोशनी और खुशियों का त्यौहार हर वर्ष पूरे भारतवर्ष में बड़े उत्साह व प्रसन्नता के साथ परम्परागत ढंग से मनाया जाता है. हमें इस दिन भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए.
उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की पूजन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा देवताओं के वास्तुकार माने गए हैं. इन्हें यांत्रिक विज्ञान तथा वास्तुकला का जनक कहा जाता है. फैक्ट्री आदि में काम करने वाले मजदूर, मिस्त्री, कारीगर, शिल्पकार, फर्नीचर बनाने वाले, मशीनों पर काम करने वाले लोग गोवर्धन पूजा के दिन मशीनों औजारों आदि की साफ सफाई करते है, पूजा करते हैं और श्रद्धापूर्वक भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया जाता है.
मुख्यमंत्री ने भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक भाई-दूज के पावन पर्व की भी नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सभी भाई-बहनों के बीच अटूट स्नेह व विश्वास सदैव यूं ही बना रहे, ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं. उन्होंने राज्य के सभी लोगों से परस्पर प्रेम, सद्भाव व भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहने का संदेश भी दिया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में नेचुरल गैस का उपयोग करने वाली औद्योगिक इकाइयों को वैट में मिलेगी 50 प्रतिशत छूट: CM मनोहर लाल