ETV Bharat / state

मुर्गियों की मौत पर मुख्यमंत्री का बयान, 'अब हालात पहले से ठीक' - bird flu in haryana

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि मुर्गियों की मौत पर सरकार की नजर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब मुर्गियों के मरने की गति में कमी आई है.

cm manohar lal
cm manohar lal
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 4:28 PM IST

चंडीगढ़: पंचकूला जिले के बरवाला, रायपुर रानी और कोट में स्थित पोल्ट्री फार्म में लाखों की संख्या में मुर्गियों के दम तोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं. आशंका है कि बर्ड फ्लू की वजह से इन मुर्गियों की मौत हुई है. वहीं अब मुर्गियों की मौत को लेकर प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है.

सीएम मनोहर लाल का बयान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि मुर्गियों की मौत पर सरकार की नजर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब मुर्गियों के मरने की गति में कमी आई है. सीएम का कहना है कि अब हालात पहले से ठीक हैं.

मुर्गियों की मौत पर मुख्यमंत्री का बयान, 'अब हालात पहले से ठीक'

हरियाणा में बर्ड फ्लू का अलर्ट

बर्ड फ्लू की खबर सामने आते ही हरियाणा डीजी हेल्थ डॉ. सूरजभान कंबोज ने तुरंत प्रभाव से प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिए हैं. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कहीं भी मुर्गियों की मौत का मामला सामने आता है तो मृत मुर्गियों के सैंपल लिए जाएं.

इंसानों के लिए क्यों खतरनाक है बर्ड फ्लू?

विशेषज्ञों का कहना है कि बर्ड फ्लू का वायरस मुर्गियों में भी पाया गया, तो यह सबसे बड़ा खतरा बन जाएगा. मुर्गियों से इंसानों में वायरस फैलने की अधिक संभावना रहती है. इस फ्लू के लक्षण सामान्य फ्लू जैसे होते हैं, जैसे सांस लेने में समस्या, उल्टी होने का एहसास, बुखार, नाक बहना, मांसपेशियों, पेट के निचले हिस्से और सिर में दर्द रहना.

cm manohar lal
जानिए कैसे फैलता है बर्ड फ्लू और इससे कैसे बचें.

यह बीमारी इंसानों में मुर्गियों और संक्रमित पक्षियों के बेहद पास रहने से होती है. यह वायरस इंसानों में आंख, नाक और मुंह के जरिए प्रवेश करता है. एवियन इन्फ्लूएंजा-H5N1 नाम का यह वायरस काफी खतरनाक होता है और यह इंसानों की जान तक ले सकता है.

ये भी पढे़ं- हरियाणा में बर्ड फ्लू का अलर्ट, पंचकूला में लाखों मुर्गियों की हुई मौत

चंडीगढ़: पंचकूला जिले के बरवाला, रायपुर रानी और कोट में स्थित पोल्ट्री फार्म में लाखों की संख्या में मुर्गियों के दम तोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं. आशंका है कि बर्ड फ्लू की वजह से इन मुर्गियों की मौत हुई है. वहीं अब मुर्गियों की मौत को लेकर प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है.

सीएम मनोहर लाल का बयान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि मुर्गियों की मौत पर सरकार की नजर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब मुर्गियों के मरने की गति में कमी आई है. सीएम का कहना है कि अब हालात पहले से ठीक हैं.

मुर्गियों की मौत पर मुख्यमंत्री का बयान, 'अब हालात पहले से ठीक'

हरियाणा में बर्ड फ्लू का अलर्ट

बर्ड फ्लू की खबर सामने आते ही हरियाणा डीजी हेल्थ डॉ. सूरजभान कंबोज ने तुरंत प्रभाव से प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिए हैं. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कहीं भी मुर्गियों की मौत का मामला सामने आता है तो मृत मुर्गियों के सैंपल लिए जाएं.

इंसानों के लिए क्यों खतरनाक है बर्ड फ्लू?

विशेषज्ञों का कहना है कि बर्ड फ्लू का वायरस मुर्गियों में भी पाया गया, तो यह सबसे बड़ा खतरा बन जाएगा. मुर्गियों से इंसानों में वायरस फैलने की अधिक संभावना रहती है. इस फ्लू के लक्षण सामान्य फ्लू जैसे होते हैं, जैसे सांस लेने में समस्या, उल्टी होने का एहसास, बुखार, नाक बहना, मांसपेशियों, पेट के निचले हिस्से और सिर में दर्द रहना.

cm manohar lal
जानिए कैसे फैलता है बर्ड फ्लू और इससे कैसे बचें.

यह बीमारी इंसानों में मुर्गियों और संक्रमित पक्षियों के बेहद पास रहने से होती है. यह वायरस इंसानों में आंख, नाक और मुंह के जरिए प्रवेश करता है. एवियन इन्फ्लूएंजा-H5N1 नाम का यह वायरस काफी खतरनाक होता है और यह इंसानों की जान तक ले सकता है.

ये भी पढे़ं- हरियाणा में बर्ड फ्लू का अलर्ट, पंचकूला में लाखों मुर्गियों की हुई मौत

Last Updated : Jan 6, 2021, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.