चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला रेंज अधिकार-क्षेत्र में पांच नए पुलिस थानों के सृजन के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री ने इन नए पुलिस थानों में पुलिस स्टाफ के 331 पदों के सृजन को भी अपनी मंजूरी दे दी है.
अंबाला रेंज में 5 नए पुलिस स्टेशन
शहरी क्षेत्र में यमुनानगर के गांधी नगर में पुलिस थाना और अंबाला के सेक्टर-9 में पुलिस थाना स्थापित किया जाएगा. इसी प्रकार, अर्ध-शहरी क्षेत्र में कुरूक्षेत्र के कृष्णा गेट में पुलिस थाना, कुरूक्षेत्र के सिटी पेहोवा में पुलिस थाना और यमुनानगर, जगाधरी के सेक्टर-17 हुडा में पुलिस थाना स्थापित किया जाएगा. इन पुलिस थानों में पुलिस स्टाफ के लिए पांच इंस्पेक्टर, 12 सब-इंस्पेक्टर, 24 एएसआई, 54 एचसी, 216 सीटी, 10 कुक, 5 वाटर कैरियर और 5 स्वीपर के पदों को भरा जाएगा. इन पदों के सृजन से लगभग 1448.25 लाख रुपये का वित्तीय खर्च आएगा.
दिल्ली-मुंबई इण्डस्ट्रीयल कॉरीडोर
वहीं एक अन्य आदेश के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल के ग्राम तिलोट में स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) दिल्ली-मुंबई इण्डस्ट्रीयल कॉरीडोर, हरियाणा (डीएमआईसी) हरियाणा मल्डीमॉडल लोजिस्टिक हब परियोजना लि. को इंटीग्रेटिड मल्टीमॉडल लोजिस्टिक हब (आईएमएलएच) परियोजना स्थापित करने हेतु बाजार भाव में 30 कनाल 15 मरला भूमि देने के एक प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है.
ये भी पढ़ें:- 8 जनवरी से सर्व कर्मचारी संघ की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ आक्रोश
ग्राम पंचायत तिलोट ने ये भूमि देने के लिए अपना प्रस्ताव 3/4 बहुमत से पारित किया है और ये भूमि 30 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से दी गई है. भूमि नारनौल, निजामपुर रोड़ से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है तथा एसपीवी (डीएमआईसी) बनने से गांव के निवासियों को काफी लाभ होगा और रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे.