ETV Bharat / state

अंबाला रेंज में बनेंगे 5 नए पुलिस स्टेशन, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी - नए पुलिस स्टेशन को खट्टर की मंजूरी

अंबाला रेंज में पांच नए पुलिस स्टेशन बनेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी दे दी है. जिसके तहत, पुलिस स्टाफ के लिए पांच इंस्पेक्टर, 12 सब-इंस्पेक्टर, 24 एएसआई, 54 एचसी, 216 सीटी, 10 कुक, 5 वाटर कैरियर और 5 स्वीपर के पदों को भरा जाएगा. इन पदों के सृजन से लगभग 1448.25 लाख रुपये का वित्तीय खर्च आएगा.

cm manohar lal approval for new police station
cm manohar lal approval for new police station
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 4:36 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला रेंज अधिकार-क्षेत्र में पांच नए पुलिस थानों के सृजन के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री ने इन नए पुलिस थानों में पुलिस स्टाफ के 331 पदों के सृजन को भी अपनी मंजूरी दे दी है.

अंबाला रेंज में 5 नए पुलिस स्टेशन

शहरी क्षेत्र में यमुनानगर के गांधी नगर में पुलिस थाना और अंबाला के सेक्टर-9 में पुलिस थाना स्थापित किया जाएगा. इसी प्रकार, अर्ध-शहरी क्षेत्र में कुरूक्षेत्र के कृष्णा गेट में पुलिस थाना, कुरूक्षेत्र के सिटी पेहोवा में पुलिस थाना और यमुनानगर, जगाधरी के सेक्टर-17 हुडा में पुलिस थाना स्थापित किया जाएगा. इन पुलिस थानों में पुलिस स्टाफ के लिए पांच इंस्पेक्टर, 12 सब-इंस्पेक्टर, 24 एएसआई, 54 एचसी, 216 सीटी, 10 कुक, 5 वाटर कैरियर और 5 स्वीपर के पदों को भरा जाएगा. इन पदों के सृजन से लगभग 1448.25 लाख रुपये का वित्तीय खर्च आएगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल

दिल्ली-मुंबई इण्डस्ट्रीयल कॉरीडोर

वहीं एक अन्य आदेश के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल के ग्राम तिलोट में स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) दिल्ली-मुंबई इण्डस्ट्रीयल कॉरीडोर, हरियाणा (डीएमआईसी) हरियाणा मल्डीमॉडल लोजिस्टिक हब परियोजना लि. को इंटीग्रेटिड मल्टीमॉडल लोजिस्टिक हब (आईएमएलएच) परियोजना स्थापित करने हेतु बाजार भाव में 30 कनाल 15 मरला भूमि देने के एक प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है.

ये भी पढ़ें:- 8 जनवरी से सर्व कर्मचारी संघ की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ आक्रोश

ग्राम पंचायत तिलोट ने ये भूमि देने के लिए अपना प्रस्ताव 3/4 बहुमत से पारित किया है और ये भूमि 30 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से दी गई है. भूमि नारनौल, निजामपुर रोड़ से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है तथा एसपीवी (डीएमआईसी) बनने से गांव के निवासियों को काफी लाभ होगा और रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला रेंज अधिकार-क्षेत्र में पांच नए पुलिस थानों के सृजन के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री ने इन नए पुलिस थानों में पुलिस स्टाफ के 331 पदों के सृजन को भी अपनी मंजूरी दे दी है.

अंबाला रेंज में 5 नए पुलिस स्टेशन

शहरी क्षेत्र में यमुनानगर के गांधी नगर में पुलिस थाना और अंबाला के सेक्टर-9 में पुलिस थाना स्थापित किया जाएगा. इसी प्रकार, अर्ध-शहरी क्षेत्र में कुरूक्षेत्र के कृष्णा गेट में पुलिस थाना, कुरूक्षेत्र के सिटी पेहोवा में पुलिस थाना और यमुनानगर, जगाधरी के सेक्टर-17 हुडा में पुलिस थाना स्थापित किया जाएगा. इन पुलिस थानों में पुलिस स्टाफ के लिए पांच इंस्पेक्टर, 12 सब-इंस्पेक्टर, 24 एएसआई, 54 एचसी, 216 सीटी, 10 कुक, 5 वाटर कैरियर और 5 स्वीपर के पदों को भरा जाएगा. इन पदों के सृजन से लगभग 1448.25 लाख रुपये का वित्तीय खर्च आएगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल

दिल्ली-मुंबई इण्डस्ट्रीयल कॉरीडोर

वहीं एक अन्य आदेश के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल के ग्राम तिलोट में स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) दिल्ली-मुंबई इण्डस्ट्रीयल कॉरीडोर, हरियाणा (डीएमआईसी) हरियाणा मल्डीमॉडल लोजिस्टिक हब परियोजना लि. को इंटीग्रेटिड मल्टीमॉडल लोजिस्टिक हब (आईएमएलएच) परियोजना स्थापित करने हेतु बाजार भाव में 30 कनाल 15 मरला भूमि देने के एक प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है.

ये भी पढ़ें:- 8 जनवरी से सर्व कर्मचारी संघ की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ आक्रोश

ग्राम पंचायत तिलोट ने ये भूमि देने के लिए अपना प्रस्ताव 3/4 बहुमत से पारित किया है और ये भूमि 30 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से दी गई है. भूमि नारनौल, निजामपुर रोड़ से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है तथा एसपीवी (डीएमआईसी) बनने से गांव के निवासियों को काफी लाभ होगा और रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे.

Intro:एंकर -
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला रेंज , अंबाला के अधिकार-क्षेत्र मेें पांच नए पुलिस थानों के सृजन के एक प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है । मुख्यमंत्री ने इन नए पुलिस थानों में पुलिस स्टाफ के 331 पदों के सृजन को भी अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है । शहरी क्षेत्र में यमुनानगर के गांधी नगर में पुलिस थाना और अंबाला के सैक्टर-9 में पुलिस थाना स्थापित किया जाएगा । इसी प्रकार, अर्ध-शहरी क्षेत्र में कुरूक्षेत्र के कृष्णा गेट में पुलिस थाना, कुरूक्षेत्र के सिटी पेहोवा में पुलिस थाना और यमुनानगर, जगाधरी के सैक्टर-17 हुडा में पुलिस थाना स्थापित किया जाएगा । इन पुलिस थानों में पुलिस स्टाफ के लिए पांच इंस्पेक्टर, 12 सब-इंस्पेक्टर, 24 एएसआई, 54 एचसी, 216 सीटी, 10 कुक, 5 वाटर कैरियर और 5 स्वीपर के पदों को भरा जाएगा । इन पदों के सृजन से लगभग 1448.25 लाख रुपए का वित्तीय खर्च आएगा ।Body:वही एक अन्य आदेश के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला महेन्द्रगढ़ के नारनौल के ग्राम तिलोट में स्पेशल पर्पपज ब्हीकल (एसपीवी) दिल्ली-मुंबई इण्डस्ट्रीयल कॉरीडोर, हरियाणा (डीएमआईसी) हरियाणा मल्डीमॉडल लोजिस्टिक हब परियोजना लि. को इंटीग्रेटिड मल्टीमॉडल लोजिस्टिक हब (आईएमएलएच) परियोजना स्थापित करने हेतु बाजार भाव में 30 कनाल 15 मरला भूमि देने के एक प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।
ग्राम पंचायत तिलोट ने यह भूमि देने के लिए अपना प्रस्ताव 3/4 बहुमत से पारित किया है और यह भूमि 30 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से दी गई है । यह भूमि नारनौल, निजामपुर रोड़ से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है तथा एसपीवी (डीएमआईसी) बनने से गांव के निवासियों को काफी लाभ होगा व रोजगार के साधन उपलब्ध होंगें ।Conclusion:गौरतलब है कि अंबाला रेंज , अंबाला के अधिकार-क्षेत्र मेें पांच नए पुलिस थानों के लिए पदों को भी मंजूरी दी गई है जिसके तहत , पुलिस स्टाफ के लिए पांच इंस्पेक्टर, 12 सब-इंस्पेक्टर, 24 एएसआई, 54 एचसी, 216 सीटी, 10 कुक, 5 वाटर कैरियर और 5 स्वीपर के पदों को भरा जाएगा । इन पदों के सृजन से लगभग 1448.25 लाख रुपए का वित्तीय खर्च आएगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.