चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने हेल्थ सेक्टर को विकसित करने के लिए ऐलान किया है कि अब हर जिले में योग कोच रखे जाएंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये ऐलान योग एवं आयुष सहायक शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में करीब 6500 पंचायतों में योग व्यायामशाला खोलने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को जल्दी पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: OP Dhankar on Rahul Gandhi: राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर नफरत का सामान बेचते हैं- ओपी धनखड़
हरियाणा में अभी 6500 के करीब ग्राम पंचायतों में योग व्यायामशाला खोलने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. मौजूदा वक्त में 882 योग व्यायामशाला खोली जा चुकी हैं, धीरे-धीरे ग्राम स्तर तक और व्यायामशाला खोली जाएंगी. सीएम ने ऐलान किया कि योग सहायक, योग कोऑर्डिनेटर के साथ-साथ हर जिले में योग कोच भी लगाए रखे जाएंगे. योग सहायकों की जिम्मेदारी तय करने के लिए योग कोच और जिला स्तर पर रिव्यू कराया जाएगा.
हरियाणा में अभी 6500 के करीब ग्राम पंचायतों में योग व्यायामशाला खोलने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. मौजूदा वक्त में 882 योग व्यायामशाला खोली जा चुकी हैं, धीरे-धीरे ग्राम स्तर तक और व्यायामशाला खोली जाएंगी. सीएम ने ऐलान किया कि योग सहायक, योग कोऑर्डिनेटर के साथ-साथ हर जिले में योग कोच भी लगाए रखे जाएंगे. योग सहायकों की जिम्मेदारी तय करने के लिए योग कोच और जिला स्तर पर रिव्यू कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि योग टीचर की हर दिन मांग बढ़ रही है. योग का नया जॉब मार्केट तैयार हो रहा है और अनेक योग हर रोज की बेला में योग कक्षाएं लगा रहे हैं. लेकिन इसका प्रचलन शहरों तक सीमित है. इसलिए हमने गांवों में योगशालाएं खोलने और सहायक नियुक्ति करने का निर्णय लिया. अब ग्रामीण भारत में योग के प्रसार की जिम्मेदारी योग सहायकों के कंधों पर है. इस नियुक्ति को नौकरी न मानते हुए एक मिशन समझेंगे तो इस काम में जल्द सफलता प्राप्त करेंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किली मंजारो पर जल्द हरियाणा तिरंगा फहराएगा. सबसे खास बात यह है कि तिरंगे के साथ साथ ड्रग फ्री हरियाणा का झंडा भी शामिल होगा. हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर राम लाल शर्मा जल्द अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. इससे पहले माउंट एवरेस्ट और माउंट एल्ब्रुस यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को भी रामलाल शर्मा फतेह कर चुके हैं. सीएम मनोहर लाल ने सरकार की तरफ से राम लाल शर्मा को इसके लिए प्रैक्टिस की अनुमति दे दी है.