ETV Bharat / state

'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' में सेटेलाइट के जरिए होगी फसलों की गिरदावरी- CM खट्टर - चंडीगढ़

'मेरी फसल, मेरा ब्योरा' पोर्टल को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सेटेलाइट से किसानों की फसलों पर नजर रखी जा रही है और इसी के जरिए फसलों की गिरदावरी करवाई जाएगी.

मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 12:04 AM IST

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री ने कैथल में आज 34 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम मनोहर लाल ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह में हिस्सा लेने से पहले पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में 5 करोड़ 31 लाख 26 हजार रुपए की लागत से गुहला के सरकारी अस्पताल में बने आवासीय तथा मोर्चरी भवन का उद्घाटन किया. इसी के साथ सीएम ने और भी कई परियोजनाओं के उद्घाटन किए.

'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' में सेटेलाइट के जरिए होगी फसलों की गिरदावरी, क्लिक कर देखें वीडियो.

'मेरी फसल, मेरा ब्योरा' पोर्टल के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें किसी भी अधिकारी ने अगर भ्रष्टाचार किया तो अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि तीन एजेंसियों को सर्वे के लिए काम दिया है. तीन एजेंसियों के थ्रू काम आगे आएगा और इसके बाद सैटेलाइट से भी किसान की फसल की गिरदावरी करवाएंगे. ताकि किसी भी किसान का हक ना मारा जाए और जिस किसान की फसल खराब हुई है, उसको उसकी फसल का मुआवजा भी सही मिल पाए.

बता दें आज करीब 60 करोड़ रुपए की सौगात कैथल वासियों को मुख्यमंत्री ने दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार ने बजट हमेशा दोगुना करके पेश किया है. उन्होंने कहा कि बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर पेश किया गया है.

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री ने कैथल में आज 34 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम मनोहर लाल ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह में हिस्सा लेने से पहले पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में 5 करोड़ 31 लाख 26 हजार रुपए की लागत से गुहला के सरकारी अस्पताल में बने आवासीय तथा मोर्चरी भवन का उद्घाटन किया. इसी के साथ सीएम ने और भी कई परियोजनाओं के उद्घाटन किए.

'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' में सेटेलाइट के जरिए होगी फसलों की गिरदावरी, क्लिक कर देखें वीडियो.

'मेरी फसल, मेरा ब्योरा' पोर्टल के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें किसी भी अधिकारी ने अगर भ्रष्टाचार किया तो अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि तीन एजेंसियों को सर्वे के लिए काम दिया है. तीन एजेंसियों के थ्रू काम आगे आएगा और इसके बाद सैटेलाइट से भी किसान की फसल की गिरदावरी करवाएंगे. ताकि किसी भी किसान का हक ना मारा जाए और जिस किसान की फसल खराब हुई है, उसको उसकी फसल का मुआवजा भी सही मिल पाए.

बता दें आज करीब 60 करोड़ रुपए की सौगात कैथल वासियों को मुख्यमंत्री ने दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार ने बजट हमेशा दोगुना करके पेश किया है. उन्होंने कहा कि बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर पेश किया गया है.

Intro:मनोहर लाल ने कैथल वासियों को 14 परियोजनाओं के तहत 34 करोड रुपए के रूप में दी सौगात.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत किसानों की फसल की गिरदावरी होगी सेटेलाइट के जरिए।
लोकसभा चुनाव की भांति विधानसभा चुनाव में भी विपक्ष का होगा सूपड़ा साफ - मनोहर लाल
Body:आज मुख्यमंत्री ने कैथल के रेस्ट हाउस में किया 34 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। सीएम मनोहर लाल ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह में हिस्सा लेने से पहले पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में 5 करोड़ 31 लाख 26 हजार रुपए की लागत से गुहला के सरकारी अस्पताल में बने आवासीय तथा मोर्चरी भवन का उद्घाटन किया। फन्होंने गांव खरकां, भूसला तथा पिलनी में 3-3 करोड़ से निर्मित 33 केवी सब स्टेशनों का उद्घाटन भी कियो। मुख्यमंत्री ने लगभग 2 करोड़ 95 लाख 21 हजार रुपए से पापसर सब माईनर, 92 लाख 96 हजार रुपए से कैलरम माईनर,1 करोड़ 69 लाख 10 हजार रुपए से मुन्नारेहड़ी माईनर तथा 40 लाख 28 हजार रुपए से जीर्णोद्धार की गई सजूमा माईनर, लघु सचिवालय परिसर में 1 करोड़ 82 लाख 65 हजार रुपए से ईवीएम मशीन स्टोर रूम तथा 2 करोड़ 46 लाख रुपए से थेहबनेड़ा से पीडल लिंक रोड वाया थेहनेवल का भी रसेट हाउस में ही उद्घाटन किया। इसी के साथ सीएम ने 2 करोड़ 33 लाख 20 हजार रुपए से उरलाना माईनर का जीर्णोद्धार, 2 करोड़ 4 लाख 53 हजार रुपए गांव खंबेड़ा के पास ड्रेन पर बनने वाले पुल, 2 करोड़ 79 लाख 63 हजार रुपए से रसमंगल तीर्थ (जाखौली)पर बनने वाले सामान्य घाट व शौचालय की व्यवस्था तथा 2 करोड़ 63 लाख 97 हजार रुपए कुकृत्यनाशन तीर्थ (काकौत) का सौंदर्यकरण व जीर्णोद्धार के काम का भी शिलान्यास किया। इस सभी परियोजना ओं के उद्घाटन पत्थर रेस्ट हाउस में अस्थाई तौर पर लगाए गए थे। इस भी पर 34 करोड़ 38 लाख 79 हजार रुपए की लागत आएगी।
टोटल 60 करोड रुपए की सौगात कैथल वासियों को मुख्यमंत्री ने दी साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने हमेशा बजट पहले सरकारों के अपेक्षा हर साल दोगुना करके पेश किया है और हरियाणा वासी के लोग जो हर वर्ग से संबंध रखते हैं हर वर्ग को सोचकर ही बजट पेश किया है हमारी जितनी परियोजनाओं का हमने बनाने के लिए बोला था सभी प्रश्न आए लगभग या तो तैयार हो गई हैं या तैयार होने वाली हैं हमारी कोई भी कही हुई योजना बिना बनाए हुए इस कार्यकाल में नहीं गई।
साथ ही जब मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी अधिकारी ने अगर भ्रष्टाचार के तहत काम किया तो अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा इसमें तीन एजेंसियों को हमने सर्वे करने के लिए काम दिया है तीन एजेंसियों के थ्रू या काम आगे आएगा और इसके बाद हम सेटेलाइट से भी किसान की फसल की गिरदावरी करवाएंगे ताकि किसी भी किसान का हक ना मारा जाए और जिस किसान की फसल खराब हुई है उसको उसकी फसल का मुआवजा भी सही मिल पाए।
Conclusion:
साथ ही उन्होंने यह कहा कि हमने अपने साडे 4 साल के कार्यकाल में जितना काम किया है 48 साल में पूरे देश में उतना काम नहीं हुआ और साथ में यह भी बैठ कर सोचेंगे कि आने वाले 5 साल में भी हमने क्या काम करने जैसे युवाओं के लिए रोजगार लेकर आना और भ्रष्टाचार मुक्त काम करना।
और लोकसभा चुनाव की भांति विधानसभा चुनाव में भी होगा विपक्ष का सूपड़ा साफ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.